हैदराबाद : आमिर खान बॉलीवुड के सबसे क्यूट एक्टर में से एक हैं. एक्टर की हिट फिल्मों की लिस्ट बेहद लंबी है. आमिर खान को बॉलीवुड में बतौर एक्टर 35 साल से ज्यादा का समय हो गया है. आज भी उनका स्टारडम बरकरार है. आमिर खान के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म 'दंगल' है और सबसे पॉपुलर फिल्म 'लगान' है. आमिर खान के बर्थडे पर जानेंगे एक्टर की नेट वर्थ और एक फिल्म की फीस के बारे में. साथ ही जानेंगे कि कमाई और नेटवर्थ के मामले में वह शाहरुख खान और सलमान खान से कितने आगे और पीछे हैं.
आमिर खान
बता दें, आज 14 मार्च को आमिर खान 59 साल के हो गए हैं, लेकिन वह पर्सनैलिटी वाइस 25 साल के नौजवान से कम नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान एक फिल्म के लिए 100 से 175 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं. एक्टर की इस वक्त नेटवर्थ 1,862 करोड़ रुपये हैं. कहा जाता है कि आमिर फिल्म हिट होने के बाद प्रॉफिट का 70 फीसदी भी लेते हैं.
सलमान खान
वहीं, बॉलीवुड के तीनों खान में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले सलमान खान हैं. सलमान खान और आमिर खान का करियर लगभग एक ही समय में शुरू हुआ था. रिपोर्ट्स की मानें तो 'भाईजान' की नेटवर्थ 2,900 करोड़ रुपये है. सलमान खान मंथली 16 करोड़ और साल के 220 करोड़ रुपये कमाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान एक फिल्म के लिए 100 से 150 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
शाहरुख खान
बॉलीवुड के 'बादशाह' और 'किंग खान' शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर हैं. शाहरुख खान एक फिल्म के लिए 150 से 250 करोड़ रुपये बतौर फीस लेते हैं. हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान की कुल नेटवर्थ 6,200 करोड़ आंकी गई है.
सबसे ज्यादा फीस लेने वाले इंडियन स्टार्स और उनकी नेटवर्थ
रजनीकांत - 150 से 210 करोड़ (नेटवर्थ- 430 करोड़)