ETV Bharat / entertainment

'गेम चेंजर' का टीजर आउट, ट्रिपल रोल में दुश्मनों पर गरजे राम चरण, UPSC एग्जाम सीन ने जीता युवा फैंस का दिल - GAME CHANGER TEASER RELEASE

राम चरण और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

game changer teaser
'गेम चेंजर' (@gamechanger_offl Instagram)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 9, 2024, 7:58 PM IST

हैदराबाद: 'गेम चेंजर' अगले साल मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है. शंकर की निर्देशित राजनीतिक ड्रामा में साउथ सुपरस्टार राम चरण और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अहम भूमिका में है. मेकर्स ने आज (9 नवंबर को) गेम चेंजर का टीजर जारी किया है, जिसमें राम चरण का दमदार लुक देखने को मिला है.

'गेम चेंजर' के मेकर्स ने शनिवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम में 'गेम चेंजर' का टीजर लॉन्च किया है. टीजर में ग्लोबल स्टार राम चरण को एक्शन मोड में दिखाया गया है.

1 मिनट और 31 सेकंड लंबे टीजर में राम चरण को अपने किरदार के अलग-अलग रूप में दिखाया गया है, जो एक एग्रेसिव किरदार में नजर आते हैं.

टीजर में राम को बुरे गुंडों को बुरी तरह पीटते हुए दिखाया गया है. इसमें उनके यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के सीन भी शामिल हैं. वही कियारा आडवाणी एक छोटी सी झलक में ही दिखाई दीं.

'गेम चेंजर' कास्ट और क्रू
शंकर की निर्देशित राम चरण के साथ, फिल्म में कियारा आडवाणी नजर आएंगी. वहीं अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत मेका, समुथिरकानी, नासर, नवीन चंद्र और राजीव कनकला जैसे अन्य कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

'गेम चेंजर' दिल राजू का प्रोडक्शन वेंचर है, जो श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के तहत सिरीश के साथ मिलकर फिल्म को फंड कर रहे हैं. फिल्म के बजट की बात करें तो यह करीब 170 करोड़ रुपये है. फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर एस थमन ने तैयार किया है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: 'गेम चेंजर' अगले साल मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है. शंकर की निर्देशित राजनीतिक ड्रामा में साउथ सुपरस्टार राम चरण और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अहम भूमिका में है. मेकर्स ने आज (9 नवंबर को) गेम चेंजर का टीजर जारी किया है, जिसमें राम चरण का दमदार लुक देखने को मिला है.

'गेम चेंजर' के मेकर्स ने शनिवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम में 'गेम चेंजर' का टीजर लॉन्च किया है. टीजर में ग्लोबल स्टार राम चरण को एक्शन मोड में दिखाया गया है.

1 मिनट और 31 सेकंड लंबे टीजर में राम चरण को अपने किरदार के अलग-अलग रूप में दिखाया गया है, जो एक एग्रेसिव किरदार में नजर आते हैं.

टीजर में राम को बुरे गुंडों को बुरी तरह पीटते हुए दिखाया गया है. इसमें उनके यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के सीन भी शामिल हैं. वही कियारा आडवाणी एक छोटी सी झलक में ही दिखाई दीं.

'गेम चेंजर' कास्ट और क्रू
शंकर की निर्देशित राम चरण के साथ, फिल्म में कियारा आडवाणी नजर आएंगी. वहीं अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत मेका, समुथिरकानी, नासर, नवीन चंद्र और राजीव कनकला जैसे अन्य कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

'गेम चेंजर' दिल राजू का प्रोडक्शन वेंचर है, जो श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के तहत सिरीश के साथ मिलकर फिल्म को फंड कर रहे हैं. फिल्म के बजट की बात करें तो यह करीब 170 करोड़ रुपये है. फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर एस थमन ने तैयार किया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.