दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'वो जितना शांत, मैं उतनी..', परिणीति ने फिल्मी अंदाज में पति को विश किया बर्थडे, देखें राघव चड्ढा का रिएक्शन - HAPPIEST BDAY MY RAGAII

परिणीति चोपड़ा ने अपने पति राघव चड्ढा को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. उन्होंने 'रागी' के लिए एक पंजाबी कविता भी लिखी है.

Parineeti Chopra Raghav Chadha
राघव चड्ढा संग परिणीति चोपड़ा (फाइल फोटो) (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 11, 2024, 1:06 PM IST

हैदराबाद:परिणीति चोपड़ा के पति-आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा का आज (11 नवंबर को) जन्मदिन है. नेता आज अपनी 36वीं जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन पर परिणीति ने फिल्मी अंदाज में बर्थडे विश किया है. इसे उन्होंने एक पंजाबी कविता और खास नोट के साथ जोड़ा है.

सोमवार को परिणीति चोपड़ा ने अपने पति राघव को बर्थडे विश करते हुए इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया है और खास नोट के साथ अपने दिल की बात कही है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे मेरे रागी. आपका ग्रेस, ईमानदारी, धैर्य और मेच्युरिटी मुझे हर दिन एक बेहतर इंसान बनने के लिए इंस्पायर करती है. आप ऐसे ही मुझे लीड करते रहो. स्ट्रॉन्ग बनना, इमोशन की वेल्यू, सम्मान और प्यार का सच्चा अर्थ, ये सब आप मुझे सिखाते हैं. मैं आपसे ऐसे ही सीखती रहूंगी. ये वादा करती हूं'.

आगे लिखा, 'मेरे आस-पास हर कोई यही कहता है क्योंकि यह सच है, "सब आप जैसे जेंटरमैन नहीं होते." मुझे खुशी है कि भगवान ने मुझे उनमें से सबसे अच्छा इंसान दिया है. (साथ ही सारी क्लासिनेस के बीच, आप सबसे बड़े जोकर कैसे हैं? #चुपरुस्तम). वह इस रील को बहुत फिल्मी पाएगा दोस्तों. सेंड हेल्प'.

परिणीति की कविता
परिणीति ने खास रील के लिए अपने और राघव के बिताए गए कुछ खास पलों को डाला है. इसमें दोनों के करियर की भी झलक दिखाई है. परिणीति ने इस रील को एक पंजाबी कविता के साथ जोड़ा है, जो उनके बीच के अंतर को बयां करती हैं. कविता कुछ इस प्रकार हैं...

'वो जितना शांत, मैं उतनी तुफान, वो जितना चुप मैं उतनी लंबी जुबान, वो बहुत चालाक तो मैं थोड़ी-सी नादान, वो ज्यादा नहीं बोलता तो मैं बातुनी की दुकान, उसके शांत जज्बात तो मैं गुस्से की दुकान, वो चलता जमीन पर तो मेरी मंजिल आसमान'.

राघव का रिएक्शन
परिणीति के इस पोस्ट पर राघव का रिएक्शन भी आया है. राघव ने कमेंट सेक्शन में लाल दिल वाले इमोजीज छोड़े है. वहीं, एक्ट्रेस के भाई सहज और मां रीना चोपड़ा ने भी प्यार बरसाया है.

राघव अपने जन्मदिन से एक दिन पहले अपनी पत्नी परिणीति के साथ काशी पहुंचे थे. कपल शाम की गंगा आरती में शामिल हुए. इस दौरान दोनों को भक्ति में लीन होते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर कपल के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details