हैदराबाद:परिणीति चोपड़ा के पति-आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा का आज (11 नवंबर को) जन्मदिन है. नेता आज अपनी 36वीं जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन पर परिणीति ने फिल्मी अंदाज में बर्थडे विश किया है. इसे उन्होंने एक पंजाबी कविता और खास नोट के साथ जोड़ा है.
सोमवार को परिणीति चोपड़ा ने अपने पति राघव को बर्थडे विश करते हुए इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया है और खास नोट के साथ अपने दिल की बात कही है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे मेरे रागी. आपका ग्रेस, ईमानदारी, धैर्य और मेच्युरिटी मुझे हर दिन एक बेहतर इंसान बनने के लिए इंस्पायर करती है. आप ऐसे ही मुझे लीड करते रहो. स्ट्रॉन्ग बनना, इमोशन की वेल्यू, सम्मान और प्यार का सच्चा अर्थ, ये सब आप मुझे सिखाते हैं. मैं आपसे ऐसे ही सीखती रहूंगी. ये वादा करती हूं'.
आगे लिखा, 'मेरे आस-पास हर कोई यही कहता है क्योंकि यह सच है, "सब आप जैसे जेंटरमैन नहीं होते." मुझे खुशी है कि भगवान ने मुझे उनमें से सबसे अच्छा इंसान दिया है. (साथ ही सारी क्लासिनेस के बीच, आप सबसे बड़े जोकर कैसे हैं? #चुपरुस्तम). वह इस रील को बहुत फिल्मी पाएगा दोस्तों. सेंड हेल्प'.
परिणीति की कविता
परिणीति ने खास रील के लिए अपने और राघव के बिताए गए कुछ खास पलों को डाला है. इसमें दोनों के करियर की भी झलक दिखाई है. परिणीति ने इस रील को एक पंजाबी कविता के साथ जोड़ा है, जो उनके बीच के अंतर को बयां करती हैं. कविता कुछ इस प्रकार हैं...