दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'अभिमन्यु सर आप मेरे...', गुरु पूर्णिमा पर शरवरी ने जॉन अब्राहम के लिए लिखा दिल छू लेने वाला नोट - Guru Purnima 2024 - GURU PURNIMA 2024

Guru Purnima 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपनी अपमकिंग फिल्म 'वेदा' का नया पोस्टर शेयर किया है. साथ ही, उन्होंने 'अभिमन्यु सर' यानी जॉन अब्राहम को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी हैं.

Vedaa new poster
'वेदा' का नया पोस्टर (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 21, 2024, 2:31 PM IST

मुंबई: 'मुंज्या' एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने अपने अपकमिंग फिल्म 'वेदा' का नया पोस्टर साझा किया है. इस पोस्टर के लिए उन्होंने अपने गुरु को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी हैं. उनके गुरु कोई और नहीं, बल्कि फिल्म के एक्टर जॉन अब्राहम हैं. उन्होंने फिल्म के पोस्टर के साथ एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है.

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शरवरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'वेदा' का नया पोस्टर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'मेरी दुनिया में आप एक अकेले ऐसे इंसान हो जिसने कभी-कोई फर्क नहीं किया. गुरु हो आप मेरे, जिसने मेरे साथ दिया, लड़ना सिखाया, दुनिया की रीति-नीति, सही-गलत सिखाया के एक फाइटर बनाया. अन्याय सहना नहीं, बल्कि अन्याय के खिलाफ जंग करने का रास्ता आपने दिखाया. आप प्रेरणा हो मेरे और मेरे जैसी वेद की! आज गुरु पूर्णिमा के दिन, वादा है ये फाइटर 'वेदा' का आपसे, कि ये जंग जो अन्याय के खिलाफ छेड़ी है मैंने आखिर तक लड़ूगी भी और जीतूंगी भी. आपकी शिष्या, वेदा.'

पोस्टर में शरवरी को अपने हाथ की ओर देखते हुए दिखाया गया है, जबकि जॉन अब्राहम उन्हें पानी का गिलास देते हुए दिखाई दे रहे हैं. शरवरी के दाहिने पैर के घुटने पर खून देखा जा सकता है.

'वेदा' में तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी, आशीष विद्यार्थी और क्षितिज चौहान भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. क्राइम एक्शन-गाथा को जॉन ने उमेश केआर बंसल, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और मीनाक्षी दास के साथ मिलकर निर्माण किया है. 'वेदा' 15 अगस्त, 2024 को रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details