मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान फिल्म महाराज से आज बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे थे. फिल्म महाराज आज 14 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही थी और पर गुजरात हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. फिल्म पर हिंदू और सनातन धर्म की भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप है. इस फिल्म में आमिर खान के बेटे एक ऐसे पत्रकार का रोल करने जा रहे हैं, जो धर्म को कटघरे में खड़ा कर देता है.
फिल्म विश्व हिंदू परिषद पहले ही अपनी आपत्ति जाहिर कर चुका है और इसके बाद फिल्म की ना तो कई प्रमोशन हुई और ना ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ. विवादों के चलते फिल्म महाराज सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही थी औ वहीं, गुजरात हाईकोर्ट ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी है.
क्या है फिल्म की कहानी ?
बता दें, फिल्म 1862 के लिबल महाराज केस पर बेस्ड है, जिसे देखने के लिए अब आमिर खान के फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं, भगवान कृष्ण और वल्लभचार्य के अनुयायियों ने फिल्म के खिलाफ कोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें लिखा है, फिल्म 1862 के लिबल महाराज केस पर बेस्ड है, जो, पब्लिक पर खराब असर छोड़ेगी, साथ ही यह फिल्म हिंदू धर्म के खिलाफ है'.