दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कभी डॉग से रिप्लेस हुई थी ये एक्ट्रेस, गुपचुप डेटिंग कर रचाई शादी, आज है 3300 करोड़ की मालकिन!, पहचाना क्या? - SOUTH ACTRESS SOBHITA DHULIPALA

साउथ स्टार संग गुपचुप डेटिंग कर रचाई हाल ही में शादी. आज हैं 3300 करोड़ की मालकिन बन गई हैं यह एक्ट्रेस.

Guess THIS Actress
कौन है यह एक्ट्रेस (Screen Grab)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 12, 2024, 3:35 PM IST

Updated : Dec 12, 2024, 4:24 PM IST

हैदराबाद:साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त स्टार्स की शादियों का माहौल है. कई एक्ट्रेस और एक्टर्स इस वेडिंग विंटर में शादी रचा चुके हैं. वहीं, आज 12 दिसंबर को कीर्ति सुरेश ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से शादी रचा ली है. लेकिन हम बात कर रहे हैं उस साउथ हसीना की, जिसने बॉलीवुड से डेब्यू किया और साउथ की फिल्मों में अपना सिक्का जमा लिया. इस एक्ट्रेस को साउथ की कई बड़ी फिल्मों में अभिनय करते देखा गया है. यह एक्ट्रेस अब तक 13 फिल्में, 3 सीरीज और एक इंटरनेशनल फिल्म कर चुकी हैं. आइए जानते हैं कौन हैं ये हसीना.

एक्ट्रेस को पहचाना?

दरअसल, जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं, इन दिनों में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार की बहू बनी है. इस एक्ट्रेस को मणिरत्नन की फिल्म पोन्नियन सेलवन में देखा गया था. यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बड़े बेटे नागा चैतन्य की पत्नी हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला की, जिन्होंने साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हस्बैंड और साउथ एक्टर नागा चैतन्य से बीती 4 दिसंबर को शादी रचाई है.

एक्ट्रेस की शिक्षा

31 मई 1992 को आंध्र प्रदेश के तेनाली में जन्मीं शोभिता और नागा चैतन्य ने एक-दूजे को छिप-छिपकर डेट किया और घरवालों की मौजूदगी में पूरी रीति-रिवाज से बीती 4 दिसंबर को शादी रचा ली. बता दें, शोभिता के पिता के मर्चेंट नेवी इंजीनियर और मां टीचर हैं. शोभिता ने स्कूली पढ़ाई विशाखापत्तनम से की है. शोभिता ने कॉर्पोरेट लॉ और फिर मुंबई यूनिवर्सिटी से एचआर बिजनेस व इकोनॉमिक्स में डिग्री हासिल की है. इसके अलावा शोभिता कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम में एक्सपर्ट हैं.

10 करोड़ से सीधा 3330 करोड़ बनी मालकिन?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शोभिता धुलिपाला की नेटवर्थ 7 से 10 करोड़ रुपये है. वहीं नागा चैतन्य 164 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. इतना ही नहीं नागा चैतन्य के स्टार फादर नागार्जुन 3300 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि शोभिता अब 3330 करोड़ रुपये वाली इस स्टार फैमिली की बड़ी बहु और मालकिन बन गई हैं.

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

शोभिता साल 2013 में मिस इंडिया अर्थ का खिताब जीत चुकी हैं. वहीं, तीन साल बाद हिंदी फिल्म रमन राघव 2.0 से फिल्मों में कदम रखा. इसके दो साल बाद 2018 में गुढ़ाचारी से टॉलीवुड में एंट्री की. हिंदी और तेलुगू के बाद शोभिता ने मलयालम और तमिल फिल्मों में भी काम किया. इंटरनेशनल प्रोजेक्ट की बात करें तो शोभिता ने मौजूदा साल 2024 में अमेरिकन फिल्म मंकी मैन में काम किया. वहीं, शादी से पहले शोभिता ने प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी में दीपिका पादुकोण के लिए तेलुगू डबिंग की थी.

कुत्ते से हुईं रिप्लेस

शोभिता ने अपने करियर के शुरुआती संघर्ष के बारे में भी बताया था. शोभिता की माने तो उन्हे फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए खूब पापड़ बेलने पड़े हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि एक बार उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था, लेकिन कैमरा खराब हो गया, ऐसे में यह काम उनके हाथ से छूट गया और एक कुत्ते को उनकी जगह लाया गया था.

ये भी पढे़ं :

WATCH: नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की शादी की रस्में शुरू, सामने आई हल्दी सेरेमनी और मंगला स्नानम की खास झलकियां

PICS: पीली साड़ी, गालों पर हल्दी, नागार्जुन की होने वाली बहू ने शेयर की 'राता स्थापना और मंगला स्नानम' की अनदेखी तस्वीरें

नागा चैतन्य-शोभिता की शादी के मुहूर्त का खुलासा, एक क्लिक में जानें कपल के वेडिंग ड्रेस से वेन्यू तक के बारे में

Last Updated : Dec 12, 2024, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details