दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पावरफुल पॉलिटिकल ड्रामा से एक्शन सीक्वेंस तक, राम चरण की 'गेम चेंजर' देखने पर मजबूर कर देंगे ये 5 कारण - GAME CHANGER

राम चरण की 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है, आइए जानें फिल्म देखने के 5 कारण.

5 Reason to watch Game Changer
गेम चेंजर देखने के 5 कारण (Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 18 hours ago

Updated : 17 hours ago

मुंबई:पैन इंडिया सुपरस्टार राम चरण की अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म में राम चरण डबल रोल प्ले कर रहे हैं जो कि काफी दिलचस्प है. वहीं इसका निर्देशन शंकर ने किया है और राम चरण के साथ कियारा आडवाणी पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाली हैं. लेकिन इनके अलावा फिल्म देखने के और भी कई दिलचस्प कारण है जिनमें से 5 सबसे बेहतरीन कारण हम आपके लिए लेकर आए हैं. तो आइए जानते हैं वे 5 कारण जिनके लिए आपको राम चरण की 'गेम चेंजर' जरूर देखनी चाहिए.

1. एंटरटेनिंग पॉलीटिकल ड्रामा

'गेम चेंजर' एक पॉलीटिकल ड्रामा है जो सत्ता पाने के संघर्षों का नया नजरिया पेश करती है जिसमें सत्ता पाने की महत्वाकांक्षा, हेरफेर, साजिश, धोखा जैसी चीजें देखने को मिलती हैं. जो कि काफी दिलचस्प है. फिल्म में किसान का बेटा IAS बनकर करप्शन के खिलाफ लड़ता है.

2. एक्शन पैक्ड सीक्वेंस

राण चरण की 'गेम चेंजर' में कई एक्शन पैक्ड सीक्वेंस हैं जो पैसा वसूल है. जिन दर्शकों को एक्शन सीक्वेंस काफी पसंद हैं उनके लिए ये फिल्म बेहतरीन विजुअल ट्रीट हैं. फिल्म में रामचरण का डबल रोल है एक आईएएस ऑफिसर का और दूसरा उनके किसान पिता का.

3. फुल एंटरटेनमेंट

शंकर के निर्देशन में बनी फिल्मों की कहानी जबरदस्त ही होती है. इस फिल्म में भी भरपूर एक्शन, पॉलीटिकल ड्रामा, कहानी में दिलचस्प मोड़, रोमांस बहुत कुछ देखने को मिलेगा. एक ही इंसान की पर्सनल और पॉलीटिकल लाइफ पैरेलल देखना ही अपने आप में एक अलग एक्सपीरियंस होता है.

4. राम चरण की वर्सेटैलिटी

राम चरण ने हर फिल्म के साथ अपने टैलेंट का सिक्का मनवाया है. इस बार भी वे अपनी मौजूदगी से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है. वहीं फिल्म में उनका डबल रोल सोने पे सुहागा जैसा है. राम चरण के डांस मूव्स से लेकर उनके एक्शन सीक्वेंस और रोमांस तक पहले ही ट्रेलर और गानों में देखे जा चुके हैं अब दर्शक बड़े पर्दे पर उनका जादू देखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

5. फैमिली फिल्म

राम चरण की फिल्म की एक बात यह भी बड़ी है कि यह एक फैमिली है. ढाई मिनट के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और इससे एक फैमिली एंटरटेनर वाली वाइब देखने को मिली है. वहीं फिल्म की कहानी आम आदमी को जोड़ने वाली है एक ऐसी समस्या जो अमीर से लेकर मीडिल क्लास और गरीब वर्ग को प्रभावित करती है- करप्शन. फिल्म का टॉपिक आम आदमी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है जो कहानी के साथ कनेक्शन बनाने का काम करता है.

बता दें 'गेम चेंजर' का बजट 200 करोड़ रुपये है फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. उम्मीद है कि मकर संक्रांति के त्यौहार का 'गेम चेंजर' को फायदा मिले. फिल्म में राम चरण, कियारा आडवाणी, एस जे सूर्या अहम रोल प्ले कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : 17 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details