दिल्ली

delhi

ग्रेट खली से लंबे इस शख्स ने प्ले किया है 'स्त्री 2' में सरकटे का रोल?, 'कल्कि 2898 एडी' में भी मचाया था आतंक - Sunil Kumar as a Sarkata

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 21, 2024, 12:45 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 1:37 PM IST

Who is Sarkata actor Sunil Kumar : जम्मू कश्मीर के 'ग्रेट खली' सुनील कुमार ने फिल्म स्त्री 2 में सरकटे का खौफनाक और भयंकर रोल प्ले किया है. आइए जानते हैं कौन हैं सरकटा एक्टर सुनील कुमार.

Who is Sarkata actor Sunil Kumar
सरकटा एक्टर कौन है? (Movie Poster)

मुंबई: बॉलीवुड की गलियारे की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री के सीक्वल स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा रखा है. 'स्त्री 2' में राजकुमार, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी अपनी एक्टिंग से धमाल कर रहे हैं. इसके अलावा स्त्री 2 में वरुण धवन और अक्षय कुमार के कैमियो भी हिट साबित हुए हैं. वहीं, स्त्री 2 में सबसे ज्यादा पॉपुलर सरकटे का आतंक भी हो रहा है. फिल्म स्त्री के सीक्वल को और भी ज्यादा जानदार और हॉरर बनाने के लिए फिल्म सरकटे का एंगल जोड़ा, जो हिट भी साबित हुआ है. फिल्म में सरकटे के सीन देखने के बाद लग रहा है कि यह पूरा वीएफएक्स से तैयार है, लेकिन सरकटे के हिट होने के पीछे की मेहनत उस शख्स ने की है, जिसके बारे में सभी को जानना चाहिए.

फिल्म स्त्री 2 में सरकटे का कद आम आदमियों से बेहद लंबा है और लोगों को लग रहा होगा कि यह एडिटिंग हैं, लेकिन नहीं, जिस शख्श ने सरकटे का रोल किया है, वो असल 7 फीट से लंबा है. इस शख्स का नाम सुनील कुमार है, जो जम्मू कश्मीर का रहने वाला है. सुनील एक पुलिस कॉन्स्टेबल हैं और फिल्म स्त्री 2 में उनके काम ने मेकर्स के साथ-साथ दर्शकों को भी खुश कर रहे हैं. बता दें, सुनील कुमार को जम्मू-कश्मीर का ग्रेट खली कहा जाता है.

कितनी है हाईट और क्या हॉबी?

बता दें, सुनील कुमार की हाईट 7.7 फुट है और वहीं, खली का हाईट 7.1 फुट है. सुनील कुमार खली की तरह रेसलिंग भी पसंद है. सुनील कुमार को हैंडबॉल और वॉलीबॉल खेलना भी बहुत पसंद है. सुनील कुमार को स्पोर्ट्स कोटे से पुलिस विभाग में नौकरी मिली है. इतना ही नहीं सुनील कुमार साल 2019 में WWE ट्राईआउट के लिए भी गए थे.

सुनील इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 13 हजार फॉलोअर्स हैं. सुनील का इंस्टाग्राम बायो में नाम सनी जट है और वह खुद को एक एथलीट और इंफ्लुएंसर बताते हैं.

कैसे मिला फिल्म में रोल?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्त्री 2 के मेकर्स को सुनील के बारे में उनकी कास्टिंग टीम से पता चला था. ऐसे में जब सुनील की हाइट और पर्सनल लाइफ के बारे में पता चला तो वह उन्हें सरकटे के रोल के लिए सेलेक्ट कर लिया गया. वहीं, फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक के मुताबिक, सरकटे का चेहरा CGI की मदद से बनाया गया था. साथ ही सुनील के बॉडी शॉट्स भी इस्तेमाल किए गए थे. जानकर हैरानी होगी कि सरकटा स्टार सुनील फिल्म कल्कि 2898 एडी में भी काम कर चुके हैं.

ये भी पढे़ं :

5 दिन में 250 करोड़! 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, 'कल्कि' का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार श्रद्धा कपूर की फिल्म - Stree 2 Box Office Collection Day 5


WATCH: 'स्त्री 2' सक्सेस पार्टी में श्रद्धा कपूर-तमन्ना भाटिया और कृति सेनन की तिकड़ी ने डांस फ्लोर पर लगाई आग - Stree 2 success Party


'वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है', फॉलोअर्स की रेस में श्रद्धा कपूर ने PM मोदी को छोड़ा पीछे, अब प्रियंका चोपड़ा की बारी - Shraddha Kapoor Instagram Followers


Last Updated : Aug 21, 2024, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details