हैदराबाद: लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्टन में 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आगाज हो गया है. फिल्म और टेलीविजन में सम्मान पाने के लिए मशहूर, दुनियाभर की मशहूर हस्तियां इस इवेंट में शामिल हुई है. एरियाना ग्रांडे, एड्रियन ब्रॉडी और एंजेलिना जोली सहित दुनिया भर की मशहूर हस्तियों ने रविवार को गोल्डन ग्लोब के रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमरस का तड़का लगाया.
गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2025 भारतीय सिनेमा के लिए एक खास पल है, जिसमें फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट और इसकी डायरेक्टर पायल कपाड़िया को पहचान मिली है. पायल कपाड़िया ने अपनी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' से काफी सुर्खियां बटोरीं. गोल्डन ग्लोबल अवॉर्ड में पायल कपाड़िया की फिल्म दो कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है- पहला बेस्ट डायरेक्ट और दूसरा नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज में बेस्ट मोशन पिक्चर. इसने 2024 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में सबसे प्रतिष्ठित ग्रैंड प्रिक्स खिताब जीता है.
समारोह की मेजबान कॉमेडियन निक्की ग्लेसर ने इस साल के प्रतिष्ठित पुरस्कार सत्र की आधिकारिक शुरुआत की, जिसमें एंजेलिना जोली, एरियाना ग्रांडे और कोलमैन डोमिंगो समेत हॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई. वहीं, रेड कार्पेट पर पायल कपाड़िया एक कस्टमाइज्ड ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं. उन्होंने अपने बालों को मेसी बन में बांध रखे थे. फिल्म मेकर ने हॉलीवुड के सबसे बड़े मंचों में से एक पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गर्व के साथ पोज दिया.