दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

करण जौहर का बर्थडे पर फैंस को रिटर्न गिफ्ट, 14 साल बाद शाहरुख खान की फिल्म करेंगे डायरेक्ट! - Karan Johar Birthday - KARAN JOHAR BIRTHDAY

Karan Johar Birdthay : करण जौहर एक बार फिर फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाने जा रहे हैं. करण ने आज अपने बर्थडे पर फैंस को नई फिल्म का तोहफा दिया है.

Karan Johar
करण जौहर (IMAGE - IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 12:26 PM IST

Updated : May 25, 2024, 12:49 PM IST

हैदराबाद :करण जौहर आज अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. करण जौहर ने बीती रात अपने बर्थडे पर शानदार पार्टी की. यह पार्टी उनक दोस्तों ने दी थी. अब करण जौहर को बर्थडे पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है और अब करण जौहर ने भी अपने फैंस को रिटर्न गिफ्ट दिया है. करण ने आज अपने 52वें बर्थडे पर एक पोस्ट छोड़ा है. इस पोस्ट में करण ने अपना एक प्रोजेक्ट शेयर किया है.

करण जौहर फैंस को दिया तोहफा

करण जौहर ने आज 25 मई को अपना 52वें बर्थडे पर व्हाइट शर्ट में एक नोटबुक हाथ में ली हुई है, जिस पर लिखा है, अनटाइल्ड नरेशन ड्राफ्ट, डायरेक्टेड बाय करण जौहर...25 मई 2024. फैंस के लिए यह गुडन्यूज है कि करण जौहर एक बार फिर फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं. बता दें, करण जौहर ने साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेमकहानी डायरेक्ट की थी. इसके बाद करण फिर एक बार फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं.

शाहरुख खान के साथ नई फिल्म?

अब करण जौहर के इस पोस्ट पर शाहरुख खान के फैंस डायरेक्टर से विनती कर रहे हैं कि प्लीज अपनी यह फिल्म शाहरुख खान के साथ बनाओ. इस पोस्ट के बाद शाहरुख खान के फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. एक फैन ने लिखा है, प्लीज शाहरुख खान के साथ'. एक और फैन लिखता है, प्लीज शाहरुख-काजोल को दोबारा लाओ'. एक अन्य फैन ने लिखा है, शाहरुख और काजोल की फिल्म होनी चाहिए यह'.

बता दें, करण जौहर ने साल 2010 में शाहरुख खान की फिल्म माय नेम इज खान डायरेक्ट की थी. आज 14 साल हो गए हैं, लेकिन करण ने अभी तक शाहरुख के साथ कोई फिल्म नहीं बनाई है. माय नेम इज खान में शाहरुख के साथ काजोल को देखा गया था.

बता दें, करण जौहर ने अपने फिल्मी करियर में कुल 10 फिल्में ही डायरेक्ट की हैं, जिसमें से चार फिल्में कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना और माय नेम इज खान शामिल हैं. अब देखना होगा करण जौहर अपनी नई फिल्म में किसे लेते हैं.

ये भी पढे़ं :

WATCH : बर्थडे पर करण जौहर को मिली खास दोस्तों से सरप्राइज पार्टी, इन हस्तियों ने की शिरकत - Karan Johar Birthday Bash


करण जौहर का 52वां बर्थडे, टॉप 5 मूवी के साथ जानें स्टार मेकर की अपकमिंग फिल्में और वे-सीरीज के बारे में - Happy Birthday Karan Johar


Last Updated : May 25, 2024, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details