मुंबई :टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान पति जैद दरबार के साथ मिलकर अपने पहले बेटे का पहला जन्मदिन धूमधाम से मना रही थी. गौहर खान ने बेटे जेहान के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए मुंबई में एक आलीशान होटल में पार्टी रखी और यहां शानदार सजावट करवाई थी. इस पार्टी में कई स्टार्स भी पहुंचे. वहीं, इस बर्थडे पार्टी में बीएमसी (BMC) ने अपना बुलडोजर चला दिया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि पार्टी स्थल के एंट्री गेट को बीएमसी कैसे गिरा रही है. दरअसल, गौहर खान के बेटे के बर्थडे पार्टी का एंट्री गेट फुटपाथ पर बना हुआ था. रिपोर्ट्स की मानें तो बीएमसी ने पहले होटल के स्टाफ को इसे हटाने के लिए कहा था, लेकिन उनके मना करने पर बीएमसी ने इस गिरा दिया.
'वेलकम टू द जंगल'