दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : गौहर खान ने मनाया बेटे का पहला जन्मदिन, BMC ने पार्टी वेन्यू का तोड़ डाला मेन गेट, जानें क्यों - Gauahar khan - GAUAHAR KHAN

Gauahar Khan : गौहर खान ने अपने बेटे का पहला जन्मदिन मनाया और बीएमसी वालों ने पार्टी वेन्यू का मेन गेट तोड़ डाला जानिए क्यों ?

Gauahar khan
गौहर खान (Gauahar khan- instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 10, 2024, 3:13 PM IST

मुंबई :टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान पति जैद दरबार के साथ मिलकर अपने पहले बेटे का पहला जन्मदिन धूमधाम से मना रही थी. गौहर खान ने बेटे जेहान के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए मुंबई में एक आलीशान होटल में पार्टी रखी और यहां शानदार सजावट करवाई थी. इस पार्टी में कई स्टार्स भी पहुंचे. वहीं, इस बर्थडे पार्टी में बीएमसी (BMC) ने अपना बुलडोजर चला दिया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि पार्टी स्थल के एंट्री गेट को बीएमसी कैसे गिरा रही है. दरअसल, गौहर खान के बेटे के बर्थडे पार्टी का एंट्री गेट फुटपाथ पर बना हुआ था. रिपोर्ट्स की मानें तो बीएमसी ने पहले होटल के स्टाफ को इसे हटाने के लिए कहा था, लेकिन उनके मना करने पर बीएमसी ने इस गिरा दिया.

'वेलकम टू द जंगल'

गौहर खान और जैद दरबार ने अपने बेटे जेहान के बर्थडे पर जंगल थीम पर डेकोरेशन करवाई थी. जेहान के बर्थडे की थीम वेलकम टू जंगल थी. वहीं, पार्टी वेन्यू का मेन गेट जंगल थीम पर डेकोरेट कर लगाया गया था, जिस पर लिखा था वेलकम टू द जंगल. इसी गेट को बीएमसी ने गिरा दिया.

पार्टी में पहुंचे थे ये सितारे

वहीं, गौहर खान के बेटे की बर्थडे पार्टी में पहुंचने वाले स्टार्स में टीवी के राम गुरमीत चौधरी की पत्नी देबिका बनर्जी अपने दोनों बेटियों के साथ पहुंची थीं. टीवी एक्टर गौतम रोडे की पत्नी पंखुड़ी अवस्थी अपने जुड़वां बच्चों के साथ पहुंची थीं. जय भानुशाली की स्टार पत्नी माही विज अपने बेटी संग यहां दिखी थीं. बता दें, गौहर खान ने जैद दरबार से साल 2020 में शादी रचाई थी और बीते साल 2023 में बेटे जेहान को जन्म दिया था.

ये भी पढ़ें : गौहर खान ने मक्का मदीना से रिवील किया बेटे जेहान का चेहरा, बोलीं- हमारे छोटे प्रिंस का सबको सलाम - Gauahar Khan Reveals Son Face


ABOUT THE AUTHOR

...view details