मुंबई:हर साल की तरह इस बार भी मुंबई में गणेश उत्सव की धूम है वहीं लालबागचा राजा भी पधार चुके हैं जहां बड़े से बड़े से सेलेब्रिटी से लेकर आम लोग अपना सिर झुकाने जाते हैं. इस बार भी लालबागचा राजा का स्वागत धूमधाम से किया गया. वहीं इस बार उनके सिर पर 20 किलों सोने का मुकुट भी सजाया गया है. अगर आप सोच रहे हैं कि यह शानदार भेंट किसकी है तो वह कोई और नहीं बल्कि अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी हैं. अनंत ने कथित तौर पर लालबागचा राजा में भगवान गणेश की मूर्ति को 20 किलो सोने का मुकुट चढ़ाया है जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये है.
अनंत ने चढ़ाया 20 किलो सोने का मुकुट
रिपोर्ट्स के अनुसार अनंत अंबानी ने गणेश चतुर्थी उत्सव से पहले लालबागचा राजा को 20 किलोग्राम सोने का चढ़ाया गया. लालबागचा राजा का पहला लुक 6 सितंबर की शाम को सामने आया जिसमें भगवान गणेश को मैरून रंग की कढ़ाई वाली पोशाक पहने देखा जा सकता है. मूर्ति के गले में मैरून और पीले रंग की माला भी है. अनंत अंबानी द्वारा चढ़ाया गया सिर पर सजा सोने का 'मुकुट' इस साल लाइमलाइट चुरा रहा है. बताया जा रहा है कि अनंत अंबानी द्वारा उपहार में दिया गया सोने का मुकुट दो महीने में तैयार किया गया था. लालबागचा राजा पब्लिक गणेशोत्सव मंडल 7 सितंबर, 2024 से 17 सितंबर, 2024 तक लालबागचा राजा में गणेश चतुर्थी मना रहा है.