हैदराबाद: राम चरण की मोस्ट अवेटेड पैन इंडिया मूवी 'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए कमर कस ली है. आज, 18 दिसंबर को मेकर्स ने फिल्म का नेक्स्ट सिंगल 'धोप' सॉन्ग का प्रोमो लॉन्च किया है, जो काफी धमाकेदार है. 'धोप' के इलेक्ट्रिकल बीट ने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. इसका पूरा गाना इसी हफ्ते में रिलीज होगा. इस फिल्म में राम चरण के अपोजिट कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस के तौर नजर आने वाली हैं.
बुधवार को गेम चेंजर के मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए 'धोप' का प्रोमो लॉन्च किया. गाने का पोस्टर के साथ प्रोमो साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'उनकी एनर्जी का भरपूर आनंद लिया जा सकता है. ग्लोबल स्टार राम चरण और कियारा आडवाणी धोप के लिए अपने सबसे शानदार अवतार में. 22 दिसंबर को एक शानदार धुन के साथ मिलते हैं'.
'धोप' का प्रोमो से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका पूरा गाना इलेक्ट्रिकल बीट पर बेस्ड होगा. इस गाने में राम चरण और किराया दोनों नए अवतार में नजर आ सकते हैं. फिलहाल फैंस को पूरा गाने का आनंद लेने के लिए 22 दिसंबर तक का इंतजार करना होगा.