हैदराबाद: राम चरण और किराया आडवाणी स्टारर पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. गेम चेंजर बीती 10 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई थी. गेम चेंजर अपने पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ रुपये के आंकड़े से चूक गई थी. गेम चेंजर आज 15 जनवरी को अपने रिलीज के छठे दिन में आ चुकी है और फिल्म ने इन दिनों में कितना कलेक्शन किया और पांचवें दिन यानि मकर संक्रांति के दिन फिल्म ने कितनी कमाई की आइए जानते हैं.
गेम चेंजर ने पांचवें दिन की इतनी कमाई
सैकनिल्क की मानें तो मकर संक्रांति पर फिल्म गेम चेंजर की कमाई में 33.20 फीसदी का उछाल आया है. गेम चेंजर ने मकर संक्रांति पर 10.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. गेम चेंजर ने पांचवें दिन तेलुगू में 6.3 करोड़ रुपये, तमिल में 0.95 करोड़ रुपये हिंदी में 2.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. गेम चेंजर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में गेम चेंजर का कुल कलेक्शन 106.46 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं, इन पांच दिनों में गेम चेंजर वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.
राम चरण ने जताया आभार
बता दें, भारत में गेम चेंजर ने 51 करोड़ रुपये से खाता खोला था. दूसरे दिन 21.6 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 15.9 करोड़ रुपये और चौथे दिन 7.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. बता दें, मकर संक्रांति के मौके पर राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर जनता का आभार जताया है और लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दी हैं. राम चरण ने फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का भी दिल से धन्यवाद किया है और साथ ही कहा है साल 2025 की शुरुआत उनके लिए बेहद धमाकेदार साबित हुई है.
दिन | भारत में नेट कलेक्शन |
पहला दिन | 51 करोड़ रुपये |
दूसरा दिन | 21.6 करोड़ रुपये |
तीसरा दिन | 15.9 करोड़ रुपये |
चौथा दिन | 7.65 करोड़ रुपये |
पांचवां दिन | 10.19 करोड़ रुपये |
कुल | 106.46 करोड़ रुपये |