मुंबई : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फ्रेश जोड़ी की पहली फिल्म 'फाइटर' ने बीती 28 जनवरी को अपना चार दिनों का पहला वीकेंड पूरा कर लिया है. बीती 25 जनवरी को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ऋतिक के साथ तीसरी फिल्म फाइटर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ढेर लगा दिया है. अब सिद्धार्थ की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी मारफ्लिक्स पिक्चर्स ने फाइटर के पहले वीकेंड का कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा पेश कर दिया है.
4 दिनों में 200 करोड़ का कलेक्शन
पहले वीकेंड में फाइटर ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 200 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, फाइरट ग्लोबली दर्शकों का दिल जीत रही है. बता दें, फाइटर ने 37.6 करोड़ रुपये से वर्ल्डावाइड ओपनिंग की थी. वहीं, फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 123 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.