मुंबई:16 अक्टूबर 2024 को मुंबई में 60वां फेमिना मिस इंडिया का आयोजन होने जा रहा है.जिसमें 30 राज्यों की विनर्स कॉम्पिटिशन के लिए उतरेंगी. फेमिना मिस इंडिया 2024 की विजेता मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. फेमिना मिस इंडिया खिताब जीतने के बाद विजेता को नेम-फेम के साथ ही भारत की एंटरटेनमेंट और ग्लैमर कैपिटल मुंबई में रहने का मौका भी मिलता है. आपको बता दें अब तक 6 मिस फेमिना इंडिया वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.
इन 6 सुंदरियों ने किया देश का नाम रोशन
फेमिना मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में जो जीतने वाली कंटेस्टेंट मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं. अब तक 6 सुंदरियों ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया है. जिनके नाम यहां हैं-
रीता फारिया:रीता फारिया लंदन में मिस वर्ल्ड 1966 का खिताब जीतने वाली पहली मिस इंडिया बनीं. एक साल के बाद उन्होंने मॉडलिंग और फिल्मों से इनकार कर दिया और इसके बजाय मेडिकल की पढ़ाई पर ध्यान दिया. रीता फारिया ग्रांट मेडिकल कॉलेज और सर जे.जे. ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की छात्रा थी
ऐश्वर्या राय बच्चन: 1994 में यह खिताब जीतने वाले दूसरी भारतीय ऐश्वर्या राय थीं. 1994 में ऐश्वर्या राय विनर और सुष्मिता रनर अप रही थीं. इसी साल ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड और सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का ताज पहना था.