दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

भारत-चीन युद्ध के 62 साल पूरे, '120 बहादुर' से फरहान अख्तर का फर्स्ट लुक आउट, जानें कब रिलीज होगी फिल्म - FARHAN AKHTAR

भारत-चीन पर बेस्ड वार पर बनी फिल्म 120 बहादुर से फरहान अख्तर का फर्स्ट लुक सामने आ गया है.

Farhan Akhtar First look
फरहान अख्तर का फर्स्ट लुक (Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 18, 2024, 4:06 PM IST

हैदराबाद : एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने मौजूदा साल की 4 सितंबर को वार बेस्ड फिल्म 120 बहादुर का एलान किया था. आज 18 नवंबर को 120 बहादुर से फरहान अख्तर का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. 1962 में भारत और चीन के बीच हुए वार पर बेस्ड फिल्म में फरहान अख्तर भारतीय जवान की भूमिका में नजर आने वाले हैं. फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है. साथ ही फिल्म किस साल में रिलीज होगी इसका भी खुलासा कर दिया है.

120 बहादुर से फरहान अख्तर का फर्स्ट लुक

फिल्म 120 बहादुर से फरहान अख्तर का फर्स्ट लुक देखते ही बन रहा है. बता दें, फरहान अख्तर ने भारत-चीन युद्ध के 62 साल पूरे होने के मौके पर फिल्म 120 बहादुर से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. भारत-चीन के बीच आज से 62 साल पहले 18 नवंबर 1662 को रेजांग ला युद्ध हुआ था. अपने पोस्ट में फरहान अख्तर ने लिखा है, आज 62 साल हो गये हैं, रेजांग ला का युद्ध, जिसमें 120 वीरों ने हजारों की फौज को टक्कर दी और इतिहास के पन्नो में अपने खून से लिखी भारतीय सैनिकों की हिम्मत की दास्तान'.


फरहान अख्तर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, आज भारत-चीन युद्ध के 62 साल हो गए हैं, इसके सम्मान में मेजर शैतान सिंह के साहस को नमन करते हैं, जो विषम परिस्थितियों में दुश्मन के सामने डटे रहे, उनकी कहानी समय-समय पर गूंजती रहती है, हमें आजादी की कीमत और एकता की ताकत की याद दिलाती है, साथ ही अहीर समुदाय को विशेष सलाम, जिनके बेटों ने हमारे राष्ट्र की रक्षा में बेजोड़ बहादुरी का प्रदर्शन किया'.

फिल्म में परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह और चार्ली कंपनी के साथ-साथ कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिको का साहस देखने को मिलेगा. भारत और चीन के बीच रेजांग ला की लड़ाई लड़ी गई थी.

कौन कर रहा फिल्म का डायरेक्शन?

रजनीश घई फिल्म 120 बहादुर को डायरेक्ट कर रहे हैं. राजीव मेनन ने फिल्म की स्टोरी और स्क्रीनप्ले को लिखा है. 120 बहादुर के डायलॉग सुमित अरोड़ा लिख रहे हैं. फिल्म में अमित त्रिवेदी म्यूजिक देंगे. वहीं, जावेद अख्तर फिल्म के गाने लिख रहे हैं. फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और अमित चंद्रा फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिलहाल फिल्म से बाकी की स्टारकास्ट के चेहरे सामने आना बाकी है. बता दें, फिल्म साल 2025 में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

फरहान अख्तर ने दिखलाई 'डॉन 3' की शूट लोकेशन की झलक?, यूजर्स कर रहे ये कमेंट्स - Farhan Akhtar Don 3

खत्म होने जा रहा इंतजार, इस दिन शुरू होगी रणवीर सिंह स्टारर 'डॉन 3', फरहान अख्तर ने की पुष्टि - Don 3

ABOUT THE AUTHOR

...view details