मुंबई:फहाद फासिल को सभी जानते हैं उनको किसी परिचय की जरुरत नहीं है. वह मलयालम और तमिल इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं वहीं पैन इंडिया में उन्हें पुष्पा और विक्रम जैसी फिल्मों ने पहचान दिलाई. आज उनके 42वें बर्थडे पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी टॉप 5 अपकमिंग फिल्मों के बारे में फिल्मों के बारे में जिनसे फहाद फासिल ने फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमाया. वहीं उनकी कुछ अपकमिंग फिल्में जिनमें वे नजर आने वाले हैं और जो सुर्खियों में हैं.
फहाद फासिल की फिल्म
फहाद फासिल का करियर 2002 में फिल्म कैयेथुम दूरथ से शुरू हुआ था, लेकिन उन्हें पुष्पा: द राइज और कमल हसन स्टारर विक्रम जैसी फिल्मों से पहचान मिली. वहीं आवेशम फिल्म् में भी दर्शकों को फहाद का काम काफी पसंद आया. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फहाद को अपने जनरेशन के मोस्ट अवेटेड एक्टर्स में से एक माना जाता है. उन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और अभी भी उनके पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं. उनके 42वें जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके अपकमिंग मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट्स के बारे में.
पुष्पा 2: द रूल
फहाद फासिल की अपकमिंग फिल्मों की बात करें और साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 के बारे में बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. पुष्पा: द राइज में विलेन भंवर सिंह का किरदार निभाने वाले फहाद अब पुष्पा 2 में अपना रोल फिर से निभाने के लिए तैयार हैं. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, प्रकाश राज, जगपति बाबू, जगदीश प्रताप जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म 15 अगस्त को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.