दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

एक हाथ में कुल्हाड़ी दूजे में गन, लुंगी पर जैकेट, 'पुष्पा 2' से बर्थडे पर फहाद फासिल का धांसू पोस्टर OUT - Fahadh Faasil Birthday - FAHADH FAASIL BIRTHDAY

Fahadh Faasil Birthday: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दमदार एक्टर फहाद फासिल के बर्थडे पर पुष्पा 2 के मेकर्स ने फिल्म से उनका धांसू पोस्टर शेयर किया है. यहां देखें.

Fahadh Faasil Birthday
फहाद फासिल बर्थडे (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 8, 2024, 4:10 PM IST

हैदराबाद: फिल्म 'पुष्पा- द राइज' में विलेन भंवर सिंह शेखावत का खौफनाक रोल कर फिल्म इंडस्ट्री में छाए मलयालम एक्टर फहाद फासिल आज 8 अगस्त को अपना 42वां जन्मदिन बना रहे हैं. इस मौके पर एक्टर ने अपने फैंस को बिग सरप्राइज दिया है. फहाद फासिल के 42वें बर्थडे पर उनके फैंस को पता चला है कि वह रजनीकांत और अमिताभ बच्चन स्टार एक्शन ड्रामा फिल्म वैट्टेयन में नजर आएंगे. इस फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया है. अब 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने फिल्म के विलेन फहाद फासिल का पोस्टर शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया है.

धांसू हैं IPS भंवर सिंह शेखावत का लुक

पुष्पा मेकर्स मैत्री मूवी मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फहाद फासिल का धांसू पोस्टर शेयर किया है. पुष्पा टीम ने फहाद को बर्थडे विश कर लिखा है, स्टेलर एक्टर फहाद फासिल को जन्मदिन की हार्दिक बधाई, आईपीएस भंवर सिंह शेखावत बिग स्क्रीन पर धांसू एक्शन से लौटेंगे. फहाद के इस पोस्टर की बात करें तो इसमें वह लुंगी पर जैकेट पहने हुए हैं. आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है. एक हाथ में कुल्हाड़ी और दूसरे हाथ में गन ताने खड़े हैं. वहीं, एक्टर के पीछे पेड़ों पर गुंडों को लटकाया हुआ है.

कब रिलीज होगी 'पुष्पा 2 द रूल'

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की हिट जोड़ी की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' का इंतजार उनके देसी और विदेशी फैंस दोनों को है. फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' पहले 15 अगस्त को रिलीज होनी थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट तीन महीने आगे खिसका दी गई है. अब 'पुष्पा 2 द रूल' आगामी 6 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. 'पुष्पा 2 द रूल' का निर्देशन सुकुमार ने किया है.

ये भी पढे़ं :

'पुष्पा 2' की शूटिंग रुकने की अफवाहों के बीच म्यूजिक डायरेक्टर ने दी राहत, फिल्म के गाने को लेकर कही ये बात - Pushpa 2 song Sooseki


'पुष्पा 2 द रूल' से आया बड़ा अपडेट, अल्लू अर्जुन क्लाइमैक्स के लिए शूट कर रहे ये दमदार सीन - Pushpa 2 The Rule


ABOUT THE AUTHOR

...view details