मुंबई:कल्कि 2898 एडी साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसकी अनाउंसमेंट से ही लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं. वहीं मेकर्स भी फैंस के एक्साइटमेंट को बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. समय समय पर फिल्म के पोस्टर फिर अमिताभ बच्चन का लुक और उसके बाद प्रभास और उनकी बुज्जी की लॉन्चिंग से मेकर्स फैंस के बीच उत्सुकता बरकरार रख रहे हैं. दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का लंबे समय से इंतजार था और आखिरकार वह भी अब रिलीज कर दिया गया है.
ट्रेलर में दिखी दो युगों की झलक
ट्रेलर की शुरुआत काशी के बारे में जानने के साथ हुई, जो एक पहाड़ की चोटी पर स्थित एक सुदूर देश है, जहां सभी फैसेलिटीज हैं और एक शक्तिशाली राजा का शासन भी. हमें धीरे-धीरे पता चलता है कि एक बच्चा तैयार हो रहा है जो उसके शासन को पलट सकता है और एक नए युग की शुरूआत कर सकता है. इसके बाद ट्रेलर हमें दीपिका पादुकोण से मिलवाता है. जिसमें दिखाया जाता है कि वह एक ऐसे बच्चे को जन्म दे रही है जो भविष्य बदल देगा. वह बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं.