दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

RRR स्टार राम चरण के बर्थडे पर फैंस को मिलेंगे ये 3 बड़े सरप्राइज, आपको किसका है इंतजार? - Ram Charan Birthday - RAM CHARAN BIRTHDAY

Ram Charan Birthday on 27th March : राम चरण के अपकमिंग 39वें बर्थडे पर उनके फैंस को गेम चेंजर सरप्राइज मिलने वाले हैं. इनमें से आपको किसका रहेगा इंतजार जरूर बताएं.

Mega Powar Star Ram Charan Birthday on 27th March
Mega Powar Star Ram Charan Birthday on 27th March

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 21, 2024, 3:09 PM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार और फिल्म RRR से वर्ल्डवाइड फेमस हुए एक्टर राम चरण अपने बर्थडे पर फैंस को बड़े सरप्राइज देने जा रहे हैं. आगामी 27 मार्च को राम चरण अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. ऐसे में राम चरण अपने फैंस को अपनी फिल्मों से जुड़े कुछ सरप्राइज तैयार कर रहे हैं, जिन्हें वह अपने बर्थडे पर फैंस को सौंपने वाले हैं. इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं 'मगधीरा' स्टार के वो सरप्राइज, जिन्हें जानने के बाद आपके लिए उनका इंतजार करना मुश्किल हो जाएगा.

'गेम चेंजर' सरप्राइज

राम चरण की ओर से उनके बर्थडे पर पहले सरप्राइज यह हो सकता है कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर का सॉन्ग 'जारागांडी' रिलीज कर सकते हैं. गेम चेंजर से एक टीजर भी रिलीज हो सकता है. हो सकता है कि राम चरण के बर्थडे पर इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान हो जाए.

बता दें, राम चरण और कियारा आडवाणी को हाल ही में आंध्र प्रदेश में शूटिंग करते देखा गया है. इस फिल्म को हिंदुस्तानी, अपरिचित और रोबोट जैसी फिल्मों को डायरेक्टर शंकर ने डायरेक्ट किया है. गेम चेंजर एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें राम चरण एक आईएएस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे.

फिल्म में वह चुनावों में होने वाले राजनीतिक भ्रष्ट्राचार का पर्दाफाश कर सरकार का तख्ता पलट करते दिखेंगे.

RC 16 सरप्राइज

बता दें, बीती 20 मार्च को राम चरण ने अपनी नई फिल्म RC 16 की शूटिंग भी शुरू कर दी है. इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर नजर आएंगी. राम चरण के बर्थडे पर इस फिल्म के टाइटल का एलान हो सकता है और साथ ही एक्टर का फर्स्ट लुक भी जारी हो सकता है.

'पुष्पा' के डायरेक्टर संग सरप्राइज

बता दें, फिल्म RC 16 की पूजा सेरेमनी के दौरान राम चरण के साथ सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' के डायरेक्टर सुकुमार को बात करते देखा गया था, तब से कहा जा रहा है कि राम चरण के बर्थडे पर सुकुमार एक्टर संग अपनी नई फिल्म का एलान कर सकते हैं.

अगर आप राम चरण के फैंस हैं तो आपको किस सरप्राइज का सबसे ज्यादा इंतजार है.

ये भी पढ़ें : RC 16 शुरू, राम चरण और जाह्नवी कपूर ने बिताए यहां बिताए खास पल, टीम संग वायरल हुईं तस्वीरें


ABOUT THE AUTHOR

...view details