मुंबई: कंगना रनौत की पहली निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' को रिलीज से पहले ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह फिल्म अब पोस्टपोन कर दी गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म की रिलीज को बढ़ते विवादों के कारण टाल दिया गया है.
1 सितंबर को आधी रात ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 'इमरजेंसी' के पोस्टपोन की न्यूज साझा की. तरण आदर्श ने बताया, 'इमरजेंसी' पोस्टपोन हो गया है. अब वह 6 सितंबर को फिल्म रिलीज नहीं होगी.
इस खबर से पहले कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में बताया था. कंगना ने अपने वीडियो में कहा, 'ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि हमारी फिल्म 'इमरजेंसी' को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है. यह सच नहीं है. दरअसल, हमारी फिल्म को मंजूरी मिल गई थी, लेकिन जान से मारने जैसी कई धमकियों की वजह से रोक दिया गया है'.
कंगना रनौत ने आगे कहा, 'सेंसर बोर्ड के सदस्यों को धमकियां मिल रही हैं. हम पर इंदिरा गांधी की हत्या न दिखाने, भिंडरावाले न दिखाने, पंजाब दंगों को न दिखाने का दबाव है. मुझे नहीं पता कि फिर दिखाने के लिए क्या बचेगा? यह मेरे लिए अविश्वसनीय है और मैं इस देश की स्थिति के लिए बहुत दुखी हूं'. बता दें कि कंगना की 'इमरजेंसी' पहली बार पोस्टपोन नहीं हुई है, इससे पहले भी यह फिल्म पोस्टपोन हो चुकी हैं.