हैदराबाद:कंगना रनौत की बायोग्राफिकल फिल्म 'इमरजेंसी' इसी साल 17 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली. सिनेमाघरों में ठीक-ठाक परफॉर्म करने के बाद 'इमरजेंसी' ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. कंगना रनौत ने आज, 21 फरवरी को अपनी नई फिल्म की ओटीटी रिलीज की तारीख का खुलासा किया है.
थिएटिकल रिलीज के 1 महीने बाद कंगना रनौत अपनी नई फिल्म 'इमरजेंसी' की ओटीटी रिलीज के लिए कमर कस ली हैं. शुक्रवार को 'पंगा' एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के जरिए 'इमरजेंसी' की ओटीटी रिलीज की डेट और प्लेटफार्म के बारे में जानकारी दी. उन्होंने इंदिरा गांधी की तस्वीरों का एक कोलाज पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, '17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर'.
'इमरजेंसी' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क के मुताबिक, 17 जनवरी 2025 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई 'इमरजेंसी' ने ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पहले सप्ताह में फिल्म ने 14.3 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 3.18 करोड़ रुपये और तीसरे सप्ताह में 81 लाख रुपये कमाए. 24 दिनों के बाद, फिल्म सिनेमाघरों से उतर गई. इन 24 दिनों में फिल्म ने भारत में 18.31 करोड़ रुपये कमाए. वहीं दुनियाभर में 'इमरजेंसी' ने 23.75 करोड़ रुपये बिजनेस किया.