दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

दिलजीत दोसांझ को फैन ने भेजा लीगल नोटिस, Dil-Luminati टूर के टिकट प्राइज में हेरफेर का आरोप - Diljit Dosanjh Gets Legal Notice - DILJIT DOSANJH GETS LEGAL NOTICE

Diljit Dosanjh Gets Legal Notice: दिल्ली से दिलजीत दोसांझ के एक फैन ने उन्हें दिल लुमिनाती टूर 2024 के टिकट की कीमतों में हेरफेर का आरोप लगाते हुए कानूनी नोटिस भेजा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Diljit Dosanjh
दिलजीत दोसांझ (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 17, 2024, 7:45 PM IST

मुंबई:दिलजीत दोसांझ के आगामी दिल-लुमिनाती टूर 2024 ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वहीं दूसरी और उनके शो की टिकट की कीमतों को लेकर भी लोगों में मतभेद देखने को मिल रहा है. इसी को लेकर हाल ही में एक मामला सामने आया जिसमें एक फैन ने दिलजीत को लीगल नोटिस भेजा है. फैन ने गायक को टिकट की कीमतों में हेरफेर, अनफेयर ट्रेड और शो के आयोजकों पर कस्टमर राइट्स के उल्लंघन करने पर नोटिस भेजा है.

फैन ने दिलजीत को भेजा लीगल नोटिस

रिपोर्ट्स के मुताबिक फैन लॉ स्टूडेंट हैं और उन्होंने दिलजीत को टिकट के प्राइज में हेरफेर करने का आरोप लगाया है. अपने नोटिस में उन्होंने कहा कि 12 सितंबर, दोपहर 1 बजे टिकट बुकिंग का टाइम अनाउंस करने के बावजूद पास दोपहर 12:59 बजे उपलब्ध कराए गए, जिसके कारण सैकड़ों फैंस ने एक मिनट के अंदर ही टिकट बुक कर लिए. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अर्ली-बर्ड पास का फायदा उठाने के लिए स्पेशली एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बनवाया था. हालांकि, उनके खाते से पैसे कटने के बावजूद, उन्हें पास नहीं मिल पाए और बाद में अमाउंट वापस कर दिया गया.

दिल-लुमिनाती टूर के टिकट प्राइज में हुई हेरफेर

नोटिस में कहा गया है - यह अचानक और संदिग्ध लेन-देन हेरफेर और स्केलिंग प्रेक्टिस, टिकटों की अचानक अनुपलब्धता इस बात को दर्शाती है कि आपका ऑर्गेनाइजेशन आर्टिफिशियली मांग को बढ़ा रहा है और कीमतों में हेरफेर कर रहा है, जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के तहत अनफेयर ट्रेड है. टिकटों को बढ़े हुए दामों पर फिर से बेचने के इरादे से उन्हें स्केल करने और जमा करना कस्टमर राइट्स का उल्लंघन है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details