मुंबई: पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ का बीते शनिवार दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक कॉन्सर्ट हुआ था. यहां तकरीबन 35 हजार लोगों ने शिरकत की थी. दिलजीत के फैंस ने यहां जमकर इन्जॉय किया. दिलजीत के कॉन्सर्ट की आवाज स्टेडियम से बाहर दूर-दूर तक पहुंच रही थी. दिलजीत के गानों पर उनके फैंस ने खूब हुड़दंग काटा. दिलजीत का कॉन्सर्ट होने के बाद स्टेडियम का बुरा हाल हो गया है. यहां शराब और पानी बोतलें जगह-जगह मिली हैं. वहीं, एक खिलाड़ी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और जिसके बाद इसका खूब विरोध हो रहा है.
बता दें, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खिलाड़ी रोजाना प्रैक्टिस करते हैं और अपना पसीना बहाते हैं, लेकिन कॉन्सर्ट के बाद यहां खिलाड़ियों का प्रैक्टिस करना दुभर हो गया है. वहीं, एक खिलाड़ी ने अपने वीडियो में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का एक-एक कोना दिखाया है, जहां कचरा ही कचरा नजर आ रहा है. अब इस खिलाड़ी के साथ-साथ लोगों का भी गुस्सा सिस्टम पर फूट रहा है.
वहीं, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का रनिंग ट्रैक पूरी तरह से बंद हो चुका है. वहां कूढ़े का ढेर लगा है. यहां टूटी हुईं कुर्सिया, सड़ा हुआ खाना और पानी से कीचढ़ ही कीचढ़ हो गई है. ऐसे में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बदबू ही बदबू हो गई, जिसकी वजह से खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं. बता दें, धावक बेअंत सिंह ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सिस्टम पर जमकर भड़ास निकाली है.