दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: नोटिस-शराब पर दिलजीत दोसांझ का रिएक्शन, सिंगर ने राज्य सरकारों को दिया ये ओपन चैलेंज

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने शराब को लेकर मिले नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकारों को ओपन चैलेंज दिया है.

Diljit Dosanjh
दिलजीत दोसांझ (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 4 hours ago

हैदराबाद: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने बीते रविवार (17 नवंबर) देर रात को मिले नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने यह प्रतिक्रिया अपने गुजरात के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दी है, जिसकी एक झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.

हैदराबाद के बाद दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी टूर का अगला पड़ाव गुजरात के अहमदाबाद रहा. 17 नवंबर को दिलजीत दोसांझ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अहमदाबाद के दिल-लुमिनाटी टूर का लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने राज्य सरकार से मिले नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, इस दौरान उन्होंने राज्य सरकारों को ओपन चैलेंज देते हुए शराब पर बने अपने गानों को कभी भी न गाने का प्रण लिया.

वीडियो की शुरुआत में दिलजीत को अपने लाइव कॉन्सर्ट के बीच फैंस को खुशखबरी देते हुए देखा जा सकता है. कॉन्सर्ट में आए फैंस को संबोधित करते हुए नोटिस पर चुटकी लेते हुए दिलजीत कहते है, 'एक खुशखबरी है. आज मुझे कोई नोटिस नहीं आया (17 नवंबर को) है'. उनके इस बात पर हर को हंसने लगता है.

क्योंकि गुजरात ड्राई स्टेट है- दिलजीत
पंजाबी सिंगर आगे कहते हैं, 'इससे बड़ी खुशखबरी एक और है. बात यहां पर खत्म नहीं हुई है. आज भी मैं कोई भी गाना शराब पर नहीं गाऊंगा. पूछो क्यों नहीं गाऊंगा?' उनके इस बयान पर फैंस पूछते हैं क्यों, जिस पर वह कहते हैं, क्योंकि गुजरात ड्राई स्टेट है'. उनके इस बयान पर पूरी भीड़ चल्ला उठती है.

दिलजीत आगे कहते हैं, 'मैंने इतने भक्ति गाने गाए हैं. पिछले 10 दिन में मैंने दो भक्ति गाने निकाले हैं, लेकिन उस पर कोई भी बंदा बात नहीं कर रहा है. हर बंदा टीवी पर बैठकर पटियाला पैक की बात कर रहा है'. टीवी एंकर और अभिनेताओं को आड़े हाथ लेते हुए दिलजीत कहते हैं, 'एक एंकर साहब बोल रहे थे कि अगर कोई अभिनेता अलग से बोले तो उसे आप बदनाम कर दोगे और सिंगर को आप मशहूर कर रहे हो शराब का गाना गाने के लिए. भाई मैंने किसी को अलग से फोन करके नहीं बोल रहा कि आपने पटियाला पैक लगाया या नहीं. सहीं बोला न. मैं भी गाना गा रहा हूं.

'बॉलीवुड कलाकार शराब का विज्ञापन करते, दिलजीत नहीं'
आगे कहा, 'बॉलीवुड में दर्जनों और हजारों गाने हैं, जो शराब पर हैं और मेरे दो-चार गाने हैं. मैं वो भी नहीं गाऊंगा. आज भी मैं वो गाना नहीं गाऊंगा. क्योंकि मैं खुद शराब नहीं पीता हूं. लेकिन बॉलीवुड के जो कलाकार हैं, वो शराब का विज्ञापन करते हैं, दिलजीत दोसांझ विज्ञापन नहीं करता. आप मुझे छेड़ो मत. मैं जहां जाता हूं चुपचाप प्रोग्राम करके चला आता हूं, आप क्यों मुझे छेड़ रहे हो?'

दिलजीत का ड्राई स्टेट आंदोलन
दिलजीत ने अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अपने फैंस से अपील करते हुए कहते हैं, 'ये अच्छी बात है कि इन्होंने ये बात उठाई है. तो चलो एक आंदोलन शुरू करते हैं. हमारे देश में जितने भी राज्य हैं, अगर वो सारी अपने आप को ड्राई स्टेट घोषित कर देते हैं, अगले ही दिन दिलजीत दोसांझ अपनी लाइफ में कभी भी शराब पर गाना नहीं गाएगा. मैं प्रण करता हूं'. वह अपने फैंस से सवाल करते हैं कि क्या ये हो सकता है? इस पर वहां मौजूद लोग कहते हैं, 'नहीं'.

'कोरोना में सब बंद हो गए थे. लेकिन ठेके बंद नहीं हुए थे जनाब'
दिलजीत कोरोना के दिनों को याद करते हुए कहते हैं, 'ये बहुत बड़ा रेवेन्यू हैं. कोरोना में सब बंद हो गए थे. लेकिन ठेके बंद नहीं हुए थे जनाब. क्या बातें बना रहे हो. आप यूथ को बुद्धु नहीं बना सकते.' वह राज्य सरकारों को एक और ऑफर देते हुए कहते हैं, जहां-जहां मेरे शो हैं, वहां-वहां आप एक दिन के लिए ड्राई डे घोषित कर दो मैं शराब का गाना नहीं गाऊंगा'.

सिंगर आगे कहते हैं, 'मैं आसानी से उन गानों को बदलकर गा सकता हूं. मैं कोई नया कलाकार थोड़ी हूं जो आप उसको बोलोगे कि वो ये गाना नहीं गा सकता और मैं फिर बोलूंगा कि अरे मैं अब क्या करूंगा. मेरे लिए गानों को बदलना आसान है. बदलने के बाद भी उन गानों में उतना ही मजा आएगा, जितना पहले आ रहा था'.

क्या है मामला?
अहमदाबाद से पहले दिलजीत ने हैदराबाद में अपना लाइव कॉन्सर्ट किया था. इस इवेंट से पहले उन्हें तेलंगाना सरकार से नोटिस मिला था, जिसमें उन्हें शराब पर बने गाने को न गाने की सलाह दी गई थी. नोटिस के अनुसार, दिलजीत गाने के जरिए शराब को बढ़ावा और एड करने का काम कर रहे थे. इससे भी पहले पिछले महीने नई दिल्ली में एक लाइव शो में दिलजीत दोसांझ के शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने गाए जाने के वीडियो साक्ष्य का हवाला दिया था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details