दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

लड़की के चक्कर में 8 साल की उम्र में घर से भाग गए थे दिलजीत दोसांझ, साथ ले गए थे ये चीजें - Diljit Dosanjh - DILJIT DOSANJH

Diljit Dosanjh : 2 केले रख और साइकिल उठाकर लड़की के चक्कर में 8 साल की उम्र में घर से क्यों भाग गए थे दिलजीत दोसांझ, यहां जानें. साथ ही जानिए फिर कैसे वापस आए थे.

Diljit Dosanjh
दिलजीत दोसांझ (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 17, 2024, 2:37 PM IST

Updated : Jun 17, 2024, 3:20 PM IST

मुंबई :पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ की कामयाबी का सितारा सातवें आसमान पर है. दिलजीत एक शानदार सिंगर होने के साथ-साथ एक मजेदार एक्टर भी हैं और इन दिनों वह अपनी फिल्म 'जट एंड जूलियट 3' से चर्चा में हैं. यह फिल्म बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है. वहीं, आज दिलजीत का एक गाना 'भैरवा एंथेम', जोकि साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी का है, रिलीज हो गया है. फिल्म की प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में दिलजीत ने अपनी पर्सनल लाइफ पर चौंकाने वाला खुलासा किया है.

8 साल की उम्र में घर से भागे

एक पोडकास्ट में दिलजीत दोसांझ ने खुलासा किया है कि वह एक लड़की के चक्कर में 8 साल की उम्र में घर छोड़कर भाग गए थे. पंजाबी स्टार ने बताया कि स्कूल टाइम में सीनियर्स ने उनसे उनकी पसंदीदा लड़की के बारे में पूछा था और उन्होंने बताया तो फिर सीनियर्स ने उन्हें प्यार का इजहार करने के लिए भेजा. 8 साल की नादान उम्र में दिलजीत उस लड़की के पास जाकर उसे प्रपोज कर दिया, लेकिन लड़की इससे नाखुश होकर टीचर के पास चली गई.

वहीं, टीचर ने दिलजीत को अगले दिन अपने पेरेंट्स के साथ आने को कहा और सिंगर इस बात से डर गए और दिलजीत घर पहुंचकर भागने का प्लानिंग करने लगे. दिलजीत ने दो केले लिए और साइकिल उठाई फिर घर से दूर निकल गए.

घर छोड़कर नहीं भाग पाए दिलजीत

वहीं, जब दिलजीत को गांव से साइकिल दौड़ाकर भाग रहे थे, एक पड़ोसी ने उन्हें देखा और कहा कि कहां जा रहे है, चल घर. इसके बाद वह घर से भागने के 5 मिनट के अंदर उल्टे पांव हो लिए. वहीं, पेट दर्द का बहाना बनाकर दिलजीत दो से चार से दिनों तक स्कूल नहीं गए और टीचर भी उस बात को भूल गईं. बता दें, दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा, नीरू बाजवा स्टारर पिल्म जट एंड जूलियट 28 जून को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें :

क्या दिलजीत दोसांझ शादीशुदा हैं?, एमी विर्क ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में... - Diljit Dosanjh

'कल्कि 2898 एडी' का पहला गाना रिलीज, दिलजीत दोसांझ संग पंजाबी लुक में छाए प्रभास - Bhairava Anthem Song Release


Last Updated : Jun 17, 2024, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details