हैदराबाद:अल्लू अर्जुन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 द रूल की रिलीज होने में अब सिर्फ एक हफ्ता ही बचा है. पुष्पा 2 द रूल पर अपनी रिलीज से कुछ दिन पहले से भी काम चल रहा था, जो कि अब खत्म हो चुका है. पुष्पा 2 द रूल अगले महीने दिसंबर में रिलीज हो रही है और साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है. इससे पहले फिल्म को लेकर बार-बार बड़े-बड़े एक्साइटेड अपडेट्स आ रहे हैं. अब पुष्पा 2 द रूल के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो फिल्म के लिए एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ाने का काम करेंगी. दरअसल, फिल्म पुष्पा 2 द रूल के सिनेमैटोग्राफर मिरोस्लो कूबा बेरोजेक ने पुष्पा 2 द रूल के सेट से एक बार फिर एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली तस्वीरें शेरय की हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन और फिल्म के डायरेक्टर नजर आ रहे हैं.
'पुष्पा 2- द रूल' में होगा बड़ा वार सीन!, तोप के साथ अल्लू अर्जुन की सेट से आईं तस्वीरें - ALLU ARJUN PUSHPA 2 THE RULE
'पुष्पा 2' के सेट से अब अल्लू अर्जुन की तोप संग तस्वीरें सामने आई हैं. आइए जानते हैं क्या फिल्म में होंगे वार सीन?
By ETV Bharat Entertainment Team
Published : Nov 28, 2024, 5:18 PM IST
मिरोस्लो कूबा बेरोजेक ने आज 28 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुष्पा 2 द रूल से दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन और बनियान और पैंट यानि अपने रोल के गेटअप में खड़े दिख रहे हैं. वहीं, फिल्म के डायेरक्टर सुकुमार शॉर्ट्स और टी-शर्ट में दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, स्मार्टफोन से ली गई तस्वीर, अंदाजा लगाओ हमनें अपने मूवी कैमरा से क्या कैद किया होगा'. इस तस्वीर में एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली खास बात है यह कि अल्लू अर्जुन और सुकुमार के पीछे एक तोप खड़ी है, जो फिल्म में नजर आने वाली है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, फिल्म में कई धांस एक्शन और वॉर सीन होने वाले हैं.
वहीं, दूसरी तस्वीर में सिनेमैटोग्राफर ने अल्लू अर्जुन और सुकुमार बेहतरीन झलक दिखलाई है, जिसमें दोनों ही तोप पर हाथ रखकर खड़े हैं. इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है, दो हीरो एक ही फ्रेम में, पुष्पा पूरी दुनिया में राज करने जा रहा है'. बता दें, पुष्पा 2 आगामी 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. वहीं, फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, सौरभ सचदेवा, रश्मिका मंदाना, ब्रह्मा और कई स्टार्स नजर आने वाले हैं.