दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को टक्कर देगा क्रिकेट के 'गब्बर' का ये शो?, अक्षय समेत दिखेंगे ये सेलेब्स गेस्ट - Shikhar Dhawan chat show - SHIKHAR DHAWAN CHAT SHOW

Shikhar Dhawan Chat Show: अक्षय कुमार, तापसी पन्नू और भुवन बाम सहित अन्य लोग शिखर धवन के चैट शो 'धवन करेंगे' में गेस्ट के रूप में नजर आने वाले हैं. क्रिकेटर ने शो का प्रोमो शेयर किया है. देखें प्रोमो...

Dhawan Karenge promo
'धवन करेंगे' का प्रोमो (@shikhardofficial Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 1:42 PM IST

मुंबई:भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन अपना नया चैट शो 'धवन करेंगे' लेकर आ रहे हैं. उन्होंने आज, 16 मई को अपने शो का प्रोमो साझा किया है. प्रोमों में उन गेस्ट की झलक दिखाई गई है, जो उनके शो की शोभा बढ़ाएंगे. शो में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से तापसी पन्नू तक, कई मशहूर हस्तियां गेस्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं.

शिखर धवन ने आज, 16 मई को अपने नए चैट शो 'धवन करेंगे' प्रोमो जारी किया है, जिसमें अक्षय, तापसी की शिखर के साथ मजेदार बातचीत दिखाई गई. प्रोमो में शिखर अक्षय कुमार के फेमस डायलॉग 'डोंट एंग्री मी' को रीक्रिएट करने की कोशिश करते हैं, जिसके बाद दोनों खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं. दूसरे सेगमेंट में क्रिकेटर तापसी पन्नू के साथ ढोल की थाप पर थिरकते हुए नजर आते हैं. चैट शो में भुवन बाम, क्रिकेटर हरभजन सिंह और ऋषभ पंत समेत कई गेस्ट शामिल होंगे.

शो का प्रोमो शेयर करते हुए गब्बर ने कैप्शन में लिखा है, 'आपका पसंदीदा गब्बर, आ रहा है एक नये अंदाज में! गपशप, स्टोरीज और मस्ती से भरे नए शो के लिए तैयार हो जाइए, जिसमें कोई और नहीं बल्कि शिखर धवन शामिल होंगे, जिसमें देश के सबसे बड़े मेहमान शामिल होंगे. धवन करेंगे, 20 मई से स्ट्रीमिंग, केवल जियो सिनेमा प्रीमियम पर.' वन डिजिटल एंटरटेनमेंट द्वारा क्यूरेटेड और निर्मित 'धवन करेंगे' 20 मई से जियो सिनेमा प्रीमियम पर प्रसारित होगा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details