दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'देवरा पार्ट 1' का ट्रेलर रिलीज, जूनियर NTR और सैफ अली खान के बीच छिड़ी समंदर पर बड़ी जंग - Devara Part 1 Trailer Released - DEVARA PART 1 TRAILER RELEASED

Devara Part 1 Trailer Released : 'देवरा पार्ट 1' का आज 10 सितंबर को धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में जूनियर एनटीआर का जबरदस्त रोल देखने को मिल रहा है. यहां देखें ट्रेलर

Devara Part 1 Trailer
'देवरा पार्ट 1' का ट्रेलर (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 10, 2024, 5:09 PM IST

हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर स्टारर मास एक्शन ड्रामा फिल्म 'देवरा पार्ट 1' के ट्रेलर का इंतजार खत्म हो चुका है. 'देवरा पार्ट 1' का ट्रेलर आज 10 सितंबर को अपने तय समय और डेट पर रिलीज हो गया है. 'देवरा पार्ट 1' के ट्रेलर का इंतजार जूनियर एनटीआर के फैंस को बेसब्री से था, जो आज खत्म हो गया है. 'देवरा पार्ट 1' के पहले टीजर और पोस्टर ने फैंस में फिल्म के प्रति बढ़ाई थी, लेकिन ट्रेलर देखने के बाद फैंस को 27 सितंबर तक का इंतजार भारी पड़ सकता है.

'देवरा पार्ट 1' का ट्रेलर कैसा है?

'देवरा पार्ट 1' एक मास ड्रामा एक्शन फिल्म है. इसमें जूनियर एनटीआर का डबल रोल में हैं. ट्रेलर में भी जूनियर एनटीआर के दो अवतार दिख रहे हैं. पहले अवतार में वह बाप के रोल में निडर, बहादुर और हिम्मतवाले नजर आ रहे हैं, जो अपने समंदर में सैफ अली खान से जंग लड़ते दिख रहे हैं. वहीं, दूसरे अवतार में वह एक आम इंसान की तरह साधारण और डरपोक नजर आ रहे हैं. ट्रेलर बताता है कि देवरा (जूनियर एनटीआर) और भैरा (सैफ अली खान) समंदर पर कब्जा करने के लिए एक-दूसरे के खून के प्यासे बन हुए हैं.

फिल्म 'देवरा पार्ट 1' में सैफ अली खान को विलेन भैरा बनाकर उतारा है और वह फिल्म में जूनियर एनटीआर से टक्कर लेते दिखेंगे. वहीं, जूनियर एनटीआर के अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर रोमांस करती दिखेंगी.

'देवरा पार्ट 1' को सिवा कोराताला ने बनाया है. युवासुधा आर्ट्स ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म में आगामी 27 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. पहले फिल्म दशहरा के मौके पर रिलीज होनी थी. बता दें, जूनियर एनटीआर को साल 2022 में आई मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर में देखा गया था. इस फिल्म के सॉन्ग नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीता था. वहीं, जूनियर एनटीआर के दो साल बाद पर्दे पर उतरने से उनके फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details