हैदराबाद: जूनियर एनटीआर और कोराताला शिवा की लंबे समय से प्रतीक्षित एक्शन पैक्ड ड्रामा 'देवरा: पार्ट 1' सिनेमाघरों में आ गई है. अगल-अगल शहरों में फिल्म का धमाकेदार अंदाज में स्वागत किया है. रिलीज से पहले जहां, सिनेमाघरों के बाहर आतिशबाजी के साथ फिल्म का स्वागत किया गया है, वहीं, थिएटर के अंदर ने सीटियां और तालियां बजाकर फिल्म पर प्यार लुटाया. सोशल मीडिया पर अलग-अलग शहरों से देवरा के ग्रैंड रिलीज सेलिब्रेशन के वीडियो सामने आए हैं. आइए आपको भी दिखाए एक झलक...
'देवरा: पार्ट 1' रिलीज सेलिब्रेशन का वीडियो...
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर देवरा सेलिब्रेशन के कई वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में एक बुजुर्ग महिला, जो जूनियर एनटीआर की फैन है, वह एक्टर के पोस्टर पर तिलक लगाती हुई नजर आ रही है. जूनियर एनटीआर के पोस्टर के सामने मिठाइयों का भोग भी लगाया गया है. एक अन्य तस्वीरों में काफी सारे केक ही देखी जा सकती है.
एक एक्स यूजर ने अलग-अलग शहरों में लगे जूनियर एनटीआर के लगे होल्डिंग्स का कोलाज शेयर किया है. इससे यह अंदाज लगाया जा सकता है कि फैंस एक्टर की फिल्म की रिलीज को लेकर कितना उत्साहित थे.