मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री को अपनी शानदार एक्टिंग और मस्त अंदाज से बांध लेने वालेदिवंगत एक्टर देव आनंद की फैन फॉलोइंग उनके निधन के इतने दिनों बाद भी कायम है. आज भी उनकी फिल्में देखकर फैंस बोल पड़ते हैं 'सदाबहार अभिनेता'. ऐसे में यदि आप भी देव आनंद के फैन हैं तो ये खबर आपके काम की है. जी हां! देव आनंद की फिल्मों की दुर्लभ और पुरानी और यादगार वस्तुओं की ऑनलाइन नीलामी होने वाली है, जिसमें आप भी हिस्सा ले सकते हैं.
देव आनंद की फिल्मों से जुड़ी यादगार चीजों की होगी ऑनलाइन नीलामी, जानें कैसे हिस्सा ले सकते हैं आप - देव आनंद सामान नीलामी
Dev Anand films online auctioned : दिवंगत सदाबहार एक्टर देव आनंद के आप फैन हैं तो आपके लिए गुडन्यूज है. देव आनंद के फिल्मों की पुरानी यादगार लॉबी कार्ड, सॉन्ग बुकलेट्स समेत अन्य चीजों की ऑनलाइन नीलामी होगी. जानिए कैसे हिस्सा ले सकते हैं आप.
By IANS
Published : Feb 1, 2024, 10:41 PM IST
बता दें कि ऑनलाइन नीलामी 8 फरवरी को डेरिवाज की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी और 10 फरवरी, 2024 को बंद हो जाएगी. यादगार वस्तुओं में 'बाजी', 'काला बाजार', 'सीआईडी', 'काला पानी', 'गाइड', 'तेरे घर के सामने', 'हरे रामा हरे कृष्णा', 'जॉनी मेरा नाम'' और 'हीरा पन्ना' जैसी क्लासिक फिल्मों की पब्लिसिटी आर्ट शामिल हैं. इसमें 'आराम', 'मिलाप', 'माया', 'मंजिल', 'कहीं और चल', 'बारिश', 'बात एक रात की', 'सरहद' और 'किनारे किनारे' जैसी उनकी फिल्मों के पुराने फोटोग्राफिक इमेज, पोस्टर, शोकार्ड, लॉबी कार्ड के साथ ही शो कार्ड्स भी शामिल हैं.
इसके साथ ही मुख्य आकर्षणों में 'काला बाजार' और 'जॉनी मेरा नाम' लॉबी कार्ड का एक दुर्लभ सेट, 'गाइड' से 8 पहली रिलीज प्रचार ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफिक तस्वीरें, 'हरे राम हरे कृष्णा' से 15 रंगीन फोटोग्राफिक तस्वीरें, दुर्लभ और खूबसूरती से डिजाइन किए गए पोस्टर शामिल हैं. वहीं, 'मुनीम जी', 'मिलाप', 'सरहद', 'माया', 'मंज़िल', 'किनारे किनारे','गाइड', 'जुआरी', 'डार्लिंग डार्लिंग', 'काला पानी' और 'अमीर ग़रीब' के अनूठे भारतीय कोलाज हस्तनिर्मित शोकार्ड भी शामिल हैं.