हैदराबाद :साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस नयनतारा और साउथ सुपरस्टार धनुष के बीच का विवाद लंबा चलता दिखाई दे रहा है. नयनतारा ने बीती 16 नवंबर को एक ओपन लेटर में धनुष को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. नयनातारा ने धनुष से उनकी फिल्म नानुम राउडी धान के कुछ सॉन्ग और विजुअल्स अपनी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में इस्तेमाल करने के लिए मांगे थे, लेकिन धनुष ने इनकार कर दिया. वहीं, जब डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' ट्रेलर में धनुष ने अपनी फिल्म के एक सीन का 3 सेकंड का विजुअल देखा तो एक्ट्रेस को 10 करोड़ रुपये का नोटिस चस्पा कर दिया. इसके बाद नयनतारा ने धनुष के नाम इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ओपन लेटर लिखा और जमकर सुनाई. अब इस पर धनुष का लीगल नोटिस वायरल हो रहा है.
नयनतारा और नेटफ्लिक्स को 24 घंटे का अल्टीमेटम
नयनतारा के पोस्ट के बाद धनुष की ओर से उनके वकील का लेटर वायरल हो रहा है. धनुष के वकील ने नेटफ्लिक्स को नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. साथ ही कहा था कि अगर नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री को नहीं हटाया गया, तो लीगल नोटिस भेजा जाएगा. धनुष के वकील के बयान को फैन पेज पर शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर यह बयान खूब वायरल हो रहे हैं. बयान में क्या लिखा है, 'मेरे क्लाइंट एक फिल्म डायरेक्टर हैं और वो जानते हैं कि उन्होंने फिल्म बनाने पर कहां पैसा खर्च किया है, आपके मुवक्किल (नयनतारा) का कहना है कि मेरे क्लाइंट ने किसी भी शख्स को बिहाइंड द सीन फुटेज शूट करने के लिए कमीशन नहीं दिया है, यह बयान झूठा है, नयनतारा को अब सबूत पेश करने होंगे'.
धनुष के वकील ने आगे कहा है, 'उनके क्लाइंट को नयनतारा का रिएक्शन अस्पष्ट लगता है, क्योंकि उन्होंने दावा किया है कि बीटीएस फुटेज उस शख्स का था, जिसने इसे रिकॉर्ड किया है, यह क्लिप उनके मुवक्किल (धनुष) की थी. वहीं, धनुष के वकील ने कहा है कि नयनतारा अपनी डॉक्यूमेंट्री से उस क्लिप को हटा, वो उनके मुवक्किल (धनुष) की है, और यह सरासर कॉपीराइट का उल्लंघन है, अगर इसे नहीं हटाया जाता है, तो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिआ जाएगा. वहीं, धनुष के वकील ने इससे लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. अब लोगों को इस मामले पर धनुष के रिएक्शन का इंतजार है.