हैदराबाद: कमल हासन, जिन्हें उनके फैंस प्यार से 'उलगनायगन' कहते हैं, ने चेन्नई सुपर किंग्स के दमदार बल्लेबाज एमएस धोनी की तारीफ की है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीएसके बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच मुकाबले से पहले कमल हासन का इंटरव्यू हुआ जिसमें उन्होंने साझा किया कि वह धोनी के बारे में क्या पसंद करते हैं.
कमल हासन 'इंडियन 2' को प्रमोट करने के लिए स्टार्स स्पोर्ट्स पर स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुंचे थे. इस दौरान होस्ट ने उनसे एमएस धोनी के बारे में बात की. उन्होंने धोनी के लाइफ के बारे में जिक्र करते हुए कहा, 'आइए उनके स्टारडम को भूल जाएं. उस व्यक्ति के प्रयास को देखिए, जहां से उसने शुरुआत की थी. यह किसी एलीट कॉलेज के यंग लड़के के क्रिकेटर बनने की सामान्य कहानी नहीं है. हमारे पास यही था - मैं पटौदी के नवाब, नारी कॉन्ट्रैक्टर, इंजीनियर साहब, जयसिम्हा के समय की बात कर रहा हूं. वे सभी एलीट लोग हैं. गली क्रिकेट के चरम पर. लेकिन, यह लड़का एक छोटे शहर से आया था.'