दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: '...और इसे कहते है इक्विपॉइज', कमल हासन को पसंद आया एमएस धोनी का ये अंदाज - Kamal Haasan - KAMAL HAASAN

Kamal Haasan: साउथ मेगास्टार कमल हासन अपनी आगामी फिल्म 'इंडियन-2' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में चेन्नई सुपर किंग्स के जान और धांसू बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है. देखें वीडियो...

Kamal Haasan MS Dhoni
कमल हासन (फाइल फोटो) और एमएस धोनी (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 19, 2024, 11:13 AM IST

Updated : May 19, 2024, 11:37 AM IST

हैदराबाद: कमल हासन, जिन्हें उनके फैंस प्यार से 'उलगनायगन' कहते हैं, ने चेन्नई सुपर किंग्स के दमदार बल्लेबाज एमएस धोनी की तारीफ की है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीएसके बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच मुकाबले से पहले कमल हासन का इंटरव्यू हुआ जिसमें उन्होंने साझा किया कि वह धोनी के बारे में क्या पसंद करते हैं.

कमल हासन 'इंडियन 2' को प्रमोट करने के लिए स्टार्स स्पोर्ट्स पर स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुंचे थे. इस दौरान होस्ट ने उनसे एमएस धोनी के बारे में बात की. उन्होंने धोनी के लाइफ के बारे में जिक्र करते हुए कहा, 'आइए उनके स्टारडम को भूल जाएं. उस व्यक्ति के प्रयास को देखिए, जहां से उसने शुरुआत की थी. यह किसी एलीट कॉलेज के यंग लड़के के क्रिकेटर बनने की सामान्य कहानी नहीं है. हमारे पास यही था - मैं पटौदी के नवाब, नारी कॉन्ट्रैक्टर, इंजीनियर साहब, जयसिम्हा के समय की बात कर रहा हूं. वे सभी एलीट लोग हैं. गली क्रिकेट के चरम पर. लेकिन, यह लड़का एक छोटे शहर से आया था.'

क्रिकेटर के प्रति अपनी प्रशंसा के बारे में खुलकर बात करते हुए 'उलगनायगन' ने कहा, 'उस आदमी की लंबाई को देखो. मैं उसकी तारीफ करता हूं. एक शब्द है जिसे मैं अपनी शब्दावली में लगातार उपयोग करता हूं और वह इसका एक आदर्श उदाहरण है. मैं इसका अत्यधिक उपयोग करता हूं क्योंकि मुझे इसका बहुत शौक है. यह मेरे लिए सिर्फ एक शब्द नहीं, एक नजरिया है. और इसे इक्विपॉइज कहा जाता है. किसी भी समय, आप अपना संतुलन बनाए रखते हैं.'

उन्होंने कहा, 'खेल का दबाव आदमी पर नहीं जाता. मैं इसकी तारीफ करता हूं क्योंकि जब वह एक्शन कहते हैं तो ऐसा ही होता है. दबाव इतना ज्यादा है और हमेशा ऐसा नहीं होता कि वह कट कह सके. हमेशा एक और मैच, एक और ओवर होता है, लेकिन दबाव को अपने ऊपर न आने दें और इसे बनाए रखें - न केवल आपके लिए बल्कि पूरी टीम के लिए. इसकी मैं तारीफ करता हूं.' कमल हासन अगली बार 'इंडियन 2' में नजर आएंगे. शंकर की निर्देशित यह 'इंडियन' का सीक्वल है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 19, 2024, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details