मुंबई : मशहूर पाकिस्तानी म्यूजिशियन और 'कोक स्टूडियो' से चर्चित हनिया असलम का निधन हो गया है. हनिया का निधन बीती 11 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. म्यूजिशियन के निधन की जानकारी जेब उर्फ जेब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. जेब ने अपने पोस्ट में हनिया असलम की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. हनिया असलम के निधन पर पाक से लेकर हिंदुस्तान के संगीत की दुनिया के कलाकार सोशल मीडिया पर आकर शोक जता रहे हैं.
इसमें भारत के म्यूजिशियन स्वानंद किरकिर ने अपने एक्स हैंडल पर हनिया के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, 'मेरी प्रिय दोस्त हनिया असलम (फ्रॉम जेब और हनिया) ने हमें छोड़ दिया है, उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, हनिया की आत्मा को शांति मिले. वहीं, सोशल मीडिया पर कई चाहनेवाले हनिया के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.
एक ने लिखा है, हनिया असलम के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं और दिल टूट गया है, जीवन का वाकई में कोई भरोसा नहीं है, उनके साथ मेरा सबसे बेस्ट काम'. वहीं, पाक कलाकार फजी जाका ने हनिया के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, 'इन्ना ईलाई वा इन्ना इलाई रजी..उन, हनिया असलम नहीं रहीं, बेहद दयालू और टैलेंटड म्यूजिशियन, आपकी आत्मा को शांति मिले, सच में बहुत दुख हुआ. कई कलाकारों ने हनिया के निधन पर शोक जताते हुए पोस्ट शेयर किया है.
हनिया असलम के बारे में जानें