मुंबई:रंधावा ने म्यूजिक में अपना डेब्यू दिसंबर 2012 में अर्जुन के साथ 'सेम गर्ल' सॉन्ग के साथ शुरू किया था. तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने 2017 में इरफान खान स्टारर फिल्म 'हिंदी मीडियम' में अपने पहले ट्रैक 'तेनु सूट सूट करदा' से बॉलीवुड में सुर्खियां बटोरीं. जिसके बाद उनके एक से बढ़कर एक गाने आए और उन्होंने फैंस के दिल में एक अलग और खास जगह बनाई. अब हाल ही में गुरु ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत भी कर दी है. जी हां गुरु अपकमिंग फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' में दिखाई देंगे. इस फिल्म में वे सई मांजरेकर के अपोजिट हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी शानदार जर्नी के बारे में जिक्र किया. उन्होंने कहा,'यह एक शानदार यात्रा है और मुझे लगता है कि जब आप लाइफ में कुछ क्रिएटिव करते हैं तो आप बार-बार उसे करते रहते हैं. तो आप उसमें महारत हासिल कर लेते हैं. मुझे चैलेंजे लेना और उसका आनंद लेना पसंद है. मेरे दिल में भी एक चाहत है. मैं एक सिनेमा लवर हूं, सिनेमा ने मेरी जिंदगी बदल दी. इसलिए फिल्में देखते समय मैं सोचता था कि मैं भी एक दिन फिल्म करूंगा'.