मुंबई :96वें ऑस्कर अवार्ड 2024 की शुरुआत बहुत जल्द होने जा रही है. अकेडमी अवार्ड्स में इस बार 23 कैटेगरी में नॉमिनेशन का एलान किया गया है. वहीं, ऑस्कर में सबसे ज्यादा बेस्ट, एक्टर, एक्ट्रेस, फिल्म और डायरेक्टर पर नजर रहती है. ऐसे में हम आपके लिए ऑस्कर अवार्ड 2024 की इस खास स्टोरी में उन डायरेक्टर्स और उनकी फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो इस ऑस्कर में नॉमिनेट हुई हैं.
ऑस्कर 2024 के लिए नॉमिनेट हुए ये डायेरक्टर्स और उनकी फिल्में
क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)
किलियन मर्फी स्टारर मेगा हिट फिल्म 'ओपेनहाइमर' की चर्चा पूरी दुनिया मे हुई थी. इस फिल्म को 'द डार्क नाइट', 'इंटरस्टेलर', 'इंसेप्शन' और 'डंकर्क' जैसे सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने बनाया है. 'ओपेनहाइमर' को ऑस्कर में सबसे ज्यादा 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं. इसमें बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी भी शामिल है. फिल्म में आर्यन मैन फेम एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी हैं और एक्ट्रेस एमिली ब्लंट ने फीमेल लीड प्ले किया है. बता दें, क्रिस्टोफर आज तक एक भी ऑस्कर नहीं जीत पाए हैं और हो सकता है कि इस बात उनकी किस्मत चमक जाए. बता दें, क्रिस्टोफर को डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवार्ड से नवाजा गया है. ओपेनहाइमर की कहानी परमाणु बम के जनक जे आर ओपेनहाइमर के इस आविष्कार और उसके भयंकर परिणाम पर आधारित है.
मार्टिन स्कॉर्सेसी (किलर्स ऑफ द फ्लावर मून)
दिग्गज फिल्ममेकर मार्टिन स्कॉर्सेसी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में ऑस्कर में नॉमिनेट हुई है. वहीं, मार्टिन स्कॉर्सेसी भी ऑस्कर में बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट हुए हैं. यह 10वीं बार है, जब मार्टिन स्कॉर्सेसी ऑस्कर में बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेट हुए हैं. किलर्स ऑफ द फ्लावर्स मून एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जो 1920 के दशक में ओक्लाहोमा पर बेस्ड है, जो ओसेज नेशन में हुई भयानक हत्याओं और इस पर एफबीआई की इंवेस्टिगेशन पर प्रकाश डालती है.
जस्टिन ट्रायट (एनाटॉमी ऑफ ए फॉल)
जस्टिन ट्रायट ऐसी पहली फ्रेंच और आठवीं महिला बन गई हैं, जिन्हें ऑस्कर में बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला हैं. इस ऑस्कर जस्टिन ट्रायट की हिट फिल्म 'एनाटॉमी ऑफ ए फॉल' ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म एडिटिंग और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीप्ले समेत 5 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है. 'एनाटॉमी ऑफ ए फॉल' ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में Palme d'Or अवार्ड जीता था. 'एनाटॉमी ऑफ ए फॉल' एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जो एक परिवार की कॉम्प्लेक्स ट्रजडी को सॉल्व करती है.
योर्गोस लैंथिमोस (पुअर थिंग्स)