दिल्ली

delhi

चियान विक्रम की 'थंगलान' ने प्री बुकिंग सेल्स में मचाया धमाल, जानें कितनी हुई कमाई - Thangalaan

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 13, 2024, 6:03 PM IST

Thangalaan Pre Bookings: सुपरस्टार चियान विक्रम की फिल्म थंगलान 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उसके पहले फिल्म की प्री बुकिंग सेल्स ने कमाल कर दिया है. आइए जानते हैं रिलीज के पहले फिल्म ने कितनी कमाई की.

Thangalaan Pre Booking Sales
थंगलान प्री बुकिंग सेल्स (Film Poster)

मुंबई:सुपरस्टार चियान विक्रम स्टारर और पा रंजीत द्वारा निर्देशित मोस्ट अवेटेड फिल्म तमिल फिल्म थंगलान 15 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म की रिलीज में सिर्फ एक दिन बाकी है और प्री-बुकिंग तेजी से चल रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं इस पीरियड एक्शन ड्रामा को 100-150 करोड़ रुपये के भारी बजट के साथ बनाया गया है. इसमें पार्वती, थिरुवोथु, मालविका मोहनन, पसुपति और अन्य स्टार्स हैं. स्टूडियो ग्रीन और नीलम प्रोडक्शंस ने इस फिल्म का निर्माण किया है.

फिल्म की एडवांस बुकिंग

फिल्म की एडवांस बुकिंग 11 अगस्त को केरल में शुरू हुई थी. लेकिन वायनाड क्षेत्र में हाल ही में हुए भूस्खलन के कारण यहां फिल्म का प्रमोशन रोक दिया गया. श्री गोकुलम मूवीज ने स्टूडियो ग्रीन के साथ घोषणा की कि प्रमोशन के लिए खर्च की गई धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की जाएगी. फिल्म के मेकर्स ने रिलीज से पहले तमिल और तेलुगु में थंगलान का बड़े पैमाने पर प्रमोशन कर रहे हैं. इसके शानदार ट्रेलर ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं और फिल्म के लिए दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है.

नेटफ्लिक्स पर आएगी फिल्म

एक ऑफिशियल बयान के मुताबिक थंगलान के तमिल वर्जन के लिए एडवांस बुकिंग 10 अगस्त से शुरू हुई. थंगलान सच्ची घटनाओं पर आधारित है जो स्वतंत्रता-पूर्व कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड में खदान में काम करने वाले श्रमिकों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. नेशनल अवॉर्ड विनर जीवी प्रकाश कुमार ने फिल्म के लिए म्यूजिक दिया है. ए किशोर कुमार ने सिनेमैटोग्राफी की है वहीं सेवा आरके ने एडिटिंग की है. थंगलान को थिएटर रिलीज के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज किया जाएगा. हालांकि प्रीमियर की तारीख अभी सामने नहीं आई है.

15 अगस्त को रिलीज होगी थंगलान (Instagram)

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details