दिल्ली: साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी को बीते गुरुवार को दिल्ली में राजभवन में राष्ट्रपतिद्रौपदी मुर्मू पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. इस बड़े सम्मान के लिए एक्टर को हर तरफ से बधाइयां और शुभकामनाए मिल रही हैं. अब मेगास्टार दिल्ली से अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं. उन्हें एयरपोर्ट पर राम चरण के साथ स्पॉट किया गया. मेगास्टार का एयरपोर्ट पर फूलों के गुलदस्ते के साथ स्वागत किया गया था.
सोशल मीडिया पर चिरंजीवी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में ब्लू शर्ट-ग्रे पैंट में मेगास्टार काफी हैंडसम लग रहे थें. उन्होंने व्हाइट शूज और ब्लैक सनग्लासेस से अपने लुक को पूरा किया था. उनके पीछे एक्टर के बेटे राम चरण को भी देखा जा सकता है. ऑल ब्लैक लुक में आरआरआर स्टार डैसिंग लग रहे थे.
एयरपोर्ट से मेगास्टार के परिवार की भी झलक सामने आई है. पत्नी सुरेखा कोनिडाला और बहू उपासना को एयरपोर्ट पर ट्रेडिशनल लुक मे देखा गया. मेगास्टार को पद्म विभूषण मिलने पर पूरा परिवार गौरवान्वित हो उठा.