नई दिल्ली: देशभर में आज मकर संक्रांति का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है इसे अलग अलग राज्यों में अलग नाम से जाना जाता है. जैसे साउथ इंडिया में इसे पोंगल कहा जाता है. आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक पोंगल का त्यौहार धूमधाम से मनाते हैं. इस बार भी सेलेब्स ने पोंगल धूमधाम से मनाया लेकिन चिरंजीवी का पोंगल सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर हाईलाइटेड है. क्योंकि चिरंजीवी ने इस बार पोंगल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मनाया. जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.
पीएम मोदी ने शेयर की वीडियो
मेगास्टार चिरंजीवी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ दिल्ली में सेंट्रल मिनिस्टर जी किशन रेड्डी के घर पर पोंगल सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिधु भी शामिल हुईं. पीएम मोदी ने सेलिब्रेशन का वीडियो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मैं एक शानदार संक्रांति और पोंगल कार्यक्रम में हिस्सा बना. ये फेस्टिवल आपके लिए सुख और समृद्धि लाए. ऐसे कार्यक्रम हमें हमारे ट्रेडिशन को सेलिब्रेट करने का मौका देते हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम ने लिखा, 'संक्रांति और पोंगल का सेलिब्रेशन शानदार रहा. हमने श्री जी किशन रेड्डी के घर कल्चरल प्रोग्राम का आनंद लिया. मैं आपक सभी को संक्रांति और पोंगल की बधाई देता हूं.
कल्चरल प्रोग्राम की दिखी झलक