मुंबई : हॉलीवुड की स्टार और 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' फेम एक्ट्रेस जेंडाया अपनी अपकमिंग अमेरिकन रोमांटिक स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'चैलेंजर्स' से चर्चा में हैं. इस फिल्म को Luca Guadagnino ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 'चैलेंजर्स' रिलीज के लिए तैयार है. इससे पहले बीती 21 फरवरी की रात फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. 'चैलेंजर्स' का दूसरा ट्रेलर जेंडाया के फैंस को थ्रिल कर रहा है. फिल्म 'चैलेंजर्स' से जेंडाया एक बार फिर यह साबित करने जा रही हैं कि वह हॉलीवुड से कहीं नहीं जाने वाली हैं.
इस हादसे के बाद लाइफ बनी चैलेंजिंग
बता दें, जेंडाया फिल्म 'चैलेंजर्स' में ताशी डंकन नाम की एक टेनिस प्लेयर का किरदार निभा रही हैं. ट्रेलर में देखेंगे कि ताशी गेम के दौरान चोटिल हो जाती हैं और उसके बाद उनकी जिंदगी में ऐसी उथल-पुथल होती है कि वह जीतने के लिए फिर अपने हिसाब का खेल खेलती हैं, जिसमें वह फिर अपना जिस्मानी पैंतरा भी इस्तेमाल करती हैं.
दरअसल, इस इंजरी के बाद ताशी का टेनिस स्टार बनने का करियर खत्म हो जाता है. इसके बाद वह ग्रैंड स्लेम चैंपियन आर्ट डोनाल्डसन से शादी कर लेती हैं. आर्ट का रोल एक्टर टॉमी फेस्ट निभा रहे हैं. अपनी हार के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए ताशी एक चैलेंजर टूर्नामेंट में भी भाग लेती हैं.