हैदराबाद :कर्नाटक म्यूजिक इंडस्ट्री से बीती 17 मार्च 2024 को पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर टीम कृष्णा को संगीत कलानिधि अवार्ड से सम्मानित करने के लिए चुना गया है. वहीं, नीना प्रसाद को नृत्य कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. 98वें मद्रास संगीत अकेडमी का आयोजन 15 दिसंबर 2024 को होगा और यहां चुने गए सभी कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा. 1 जनवरी 2025 को सदास में टीटीके और संगीत पुरस्कार दिए जाएंगे. जबकि नृत्य कलानिधि पुरस्कार विजेता को 3 जनवरी 2025 को संगीत अकादमी के 18वें वार्षिक नृत्य महोत्सव में पुरस्कार दिया जाएगा. इससे पहले साउथ सिनेमा की म्यूजिक इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने संगीत कलानिधि अवार्ड के लिए टीएम कृष्णा को चुने जाने का विरोध किया है.
टीएम कृष्णा का विरोध करने वालों में सबसे पहले दो नाम कन्नड़ सिंगर रंजनी और गायत्री का सामने आया है. इन कन्नड़ सिंगर्स का कृष्णा पर आरोप है कि उन्होंने कन्नड़ म्यूजिक इंडस्ट्री की छवि को खराब किया है और आइकन सिंगर एम एस सुब्बालक्ष्मी और त्यागराजा का अपमान किया है.
इन दिग्गज सिंगर्स ने कंपोजर कृष्णा पर कर्नाटक संगीत बिरादरी की निंदा करने का आरोप भी मढ़ा है. उनका आरोप है कि टीएम कृष्णा पेरियार के विचारों से प्रभावति हैं, जो उनकी बिरादरी के प्रति विपरित विचार व्यक्त करते हैं.
उन्होंने आगे कहा है कि कंपोजर ने कर्नाटक संगीतकार होने के नाते अपने कार्यों से बिरादरी में शर्म की भावना फैलाने की कोशिश की है और संगीत में आध्यात्मिकता की लगातार निंदा की है.