दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मद्रास म्यूजिक एकेडमी में हंगामा, दिग्गज कंपोजर टीएम कृष्णा को कलानिधि अवार्ड देने से भड़के कन्नड़ सिंगर्स - Row in Madras Music Academy - ROW IN MADRAS MUSIC ACADEMY

Row in Madras Music Academy : पॉपुलर संगीतकार टीएम कृष्णा को मद्रास म्यूजिक एकेडमी ने कलानिधि अवार्ड के लिए चुना है. इस पर कन्नड़ सिंगर्स रंजनी और गायत्री समेत कई कलाकारों ने इसका विरोध किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 21, 2024, 1:21 PM IST

हैदराबाद :कर्नाटक म्यूजिक इंडस्ट्री से बीती 17 मार्च 2024 को पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर टीम कृष्णा को संगीत कलानिधि अवार्ड से सम्मानित करने के लिए चुना गया है. वहीं, नीना प्रसाद को नृत्य कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. 98वें मद्रास संगीत अकेडमी का आयोजन 15 दिसंबर 2024 को होगा और यहां चुने गए सभी कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा. 1 जनवरी 2025 को सदास में टीटीके और संगीत पुरस्कार दिए जाएंगे. जबकि नृत्य कलानिधि पुरस्कार विजेता को 3 जनवरी 2025 को संगीत अकादमी के 18वें वार्षिक नृत्य महोत्सव में पुरस्कार दिया जाएगा. इससे पहले साउथ सिनेमा की म्यूजिक इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने संगीत कलानिधि अवार्ड के लिए टीएम कृष्णा को चुने जाने का विरोध किया है.

टीएम कृष्णा का विरोध करने वालों में सबसे पहले दो नाम कन्नड़ सिंगर रंजनी और गायत्री का सामने आया है. इन कन्नड़ सिंगर्स का कृष्णा पर आरोप है कि उन्होंने कन्नड़ म्यूजिक इंडस्ट्री की छवि को खराब किया है और आइकन सिंगर एम एस सुब्बालक्ष्मी और त्यागराजा का अपमान किया है.

इन दिग्गज सिंगर्स ने कंपोजर कृष्णा पर कर्नाटक संगीत बिरादरी की निंदा करने का आरोप भी मढ़ा है. उनका आरोप है कि टीएम कृष्णा पेरियार के विचारों से प्रभावति हैं, जो उनकी बिरादरी के प्रति विपरित विचार व्यक्त करते हैं.

उन्होंने आगे कहा है कि कंपोजर ने कर्नाटक संगीतकार होने के नाते अपने कार्यों से बिरादरी में शर्म की भावना फैलाने की कोशिश की है और संगीत में आध्यात्मिकता की लगातार निंदा की है.

दिग्गज गायिका के साथ-साथ कई कलाकार भी कृष्णा के विरोध में उतरे हैं. वहीं, विरोध की इस कड़ी में फिल्म डायरेक्टर, लेखक और पब्लिक स्पीकर दुष्यंत श्रीधर ने भी इस पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, मैंने मद्रास म्यूजिक अकेडमी को बता दिया है कि मैं इस कार्यक्रम में परफॉर्म नहीं करूंगा'. अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए उन्होंने एक लंबा नोट भी अकेडमी को भेजा है, जो उन्होंने एक्स पोस्ट पर शेयर किया है.

टीएम कृष्णा किस कार्य के लिए मिला पुरस्कार?

कृष्णा को संगीत के क्षेत्र में कई शानदार कार्य करने लिए इस सम्मान के लिए चुना गया है. कृष्णा एक लेखक भी हैं, जिन्होंने संगीत पर कई बेहतरीन किताबें लिखी हैं. कृष्णा को उनके संगीत, उनके लेखन और सामाजिक मुद्दों की वकालत के लिए कई पुरस्कार हासिल हुए हैं.

टीएम कृष्णा के बारे में

  • टीएम कृष्णा एक जाने माने कर्नाटक गायक और मैग्सेसे पुरस्कार विजेता हैं.
  • टीएम कृष्णा लंबे समय से एक टॉप के प्रतिभाशाली संगीतकार हैं.
  • टीएम कृष्णा साल में एक बार त्यागराज के स्मारक पर अपनी प्रेजंटेशन देते हैं.
  • सेम्मनगुडी श्रीनिवास अय्यर की शरण में आने से पहले उन्होंने आचार्य भगवथुला सीतारमा शर्मा और चिंगलपुत रंगनाथन से संगीत की कला सीखी.
ये भी पढ़ें :'द किंग ऑफ म्यूजिक' इलैयाराजा की बायोपिक का एलान, सामने आया धनुष का फर्स्ट लुक पोस्टर


ABOUT THE AUTHOR

...view details