दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Cannes 2024: 'तारक मेहता..' फेम एक्ट्रेस ने ब्राउन गाउन में लूटी महफिल, रेड कार्पेट पर टिकीं रह गईं सबकी निगाहें - Deepti Sadhwani at Cannes 2024 - DEEPTI SADHWANI AT CANNES 2024

Deepti Sadhwani at Cannes 2024: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी का कान्स 2024 से नया लुक सामने आया है. ब्राउन गाउन में रेड कार्पेट पर जब दीप्ति चलीं तो सबकी निगाहें उन पर टिकीं रह गईं.

Deepti Sadhwani
दीप्ति साधवानी (Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2024, 7:08 PM IST

मुंबई:'तारक मेहता उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी का 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जलवा जारी है. ऑरेंज और यलो कलर की ड्रेस में फैंस का दिल जीतने के बाद एक्ट्रेस ने डिजाइनर निकिता टंडन की ड्रेस में जलवा बिखेरा. अपने नये लुक के लिए दीप्ति ने एक शानदार गाउन पहना जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. एक फैशन आइकन के रूप में दीप्ति साधवानी की मौजूदगी उनके फैंस के लिए बेहद खास है.

रेड कार्पेट पर छाईं दीप्ति

रेड कार्पेट पर दीप्ति के साथ कई अन्य प्रमुख भारतीय हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां ऐश्वर्या राय बच्चन, शोभिता धूलिपाला, अदिति राव हैदरी और कियारा आडवाणी के साथ-साथ शार्क टैंक इंडिया की जज नमिता थापर भी शामिल थीं. कान्स 2024 में उनकी उपस्थिति विश्व मंच पर भारतीय सिनेमा और टैलेंट को बढ़ाने के लिए इंस्पायर करती है.

सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें

दीप्ति ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन लिखा, 'खूब एंजॉय किया खूब हंसी और खूब शाइन किया. कान्स के रेड कार्पेट पर मेरा तीसरा लुक'. दीप्ति के इस रेड कार्पेट लुक पर उनके फैंस ने कई तरह के कमेंट्स किए. एक ने लिखा, 'वाव दीप्ति, आपने तो हीरोइंस को भी पीछे छोड़ दिया'. एक ने लिखा, ' सो ब्युटिफुल एंड प्राउड ऑफ यू'. एक फैन ने कमेंट किया, 'आपको यहां देखकर काफी खुश हूं, खूब आगे बढ़ो'.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details