मुंबई:'तारक मेहता उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी का 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जलवा जारी है. ऑरेंज और यलो कलर की ड्रेस में फैंस का दिल जीतने के बाद एक्ट्रेस ने डिजाइनर निकिता टंडन की ड्रेस में जलवा बिखेरा. अपने नये लुक के लिए दीप्ति ने एक शानदार गाउन पहना जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. एक फैशन आइकन के रूप में दीप्ति साधवानी की मौजूदगी उनके फैंस के लिए बेहद खास है.
रेड कार्पेट पर छाईं दीप्ति
रेड कार्पेट पर दीप्ति के साथ कई अन्य प्रमुख भारतीय हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां ऐश्वर्या राय बच्चन, शोभिता धूलिपाला, अदिति राव हैदरी और कियारा आडवाणी के साथ-साथ शार्क टैंक इंडिया की जज नमिता थापर भी शामिल थीं. कान्स 2024 में उनकी उपस्थिति विश्व मंच पर भारतीय सिनेमा और टैलेंट को बढ़ाने के लिए इंस्पायर करती है.