मुंबई :सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच अवेटेड फिल्म 'योद्धा' को लेकर आज करण जौहर और खुद एक्टर ने बताया था कि फिल्म का टीजर जल्द रिलीज होने वाला है. योद्धा के टीजर की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. सिद्धार्थ के फैंस को खुश करने वाली इस जानकारी के साथ एक वीडियो भी छोड़ा गया था. इस वीडियो में एक प्राइवेट प्लेन से हवा में फिल्म का एक पोस्ट छोड़ा गया था.
साथ ही बताया गया था कि फिल्म का टीजर कब रिलीज होगा. कई बार रिलीज डेट बदलने के बाद अब फिल्म योद्धा अब मार्च में रिलीज होगी. इससे पहले करण जौहर और सिद्धार्थ ने फिल्म से एक और नया पोस्टर जारी किया है. यह वही पोस्टर है, जो प्राइवेट प्लेन से हवा में छोड़ा गया था. फिल्म योद्धा से सामने आए नए पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा को कंधे पर गन लादे देखा जा रहा है और उनके पीछे हवाईजहाज उड़ता हुआ दिख रहा है.
कब रिलीज होगा टीजर ?
बता दें, योद्धा का टीजर आगामी 19 फरवरी को रिलीज होने जा रहा है. बता दें, फिल्म योद्धा की कई बार रिलीज डेट बदलने के बाद अब इसे 15 मार्च 2024 को रिलीज किया जाएगा. पहले योद्धा 15 सितंबर 2023 को रिलीज होनी थी. उससे पहले भी पहले ये फिल्म 7 जुलाई 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार खड़ी थी, लेकिन इसके बाद फिल्म रिलीज की रिलीज डेट 8 दिसंबर 2023 रखी गई थी.