मुंबई:फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा कीआईसी 814: कंधार हाईजैक इस वीकेंड पर रिलीज हुई रिलीज हुई और इसे सोशल मीडिया आलोचना का सामना करना पड़ा. यह सीरीज 1999 में आतंकवादियों द्वारा इंडियन एयरलाइंस के विमान के अपहरण की दिल दहला देने वाली घटनाओं को दर्शाती है आलोचकों ने सीरीज में कलाकारों की परफॉर्मेंस की तारीफ की लेकिन साथ ही कई नेटिजन्स ने सीरीज पर घटनाओं को ‘वाइटवॉश’ करने का आरोप लगाया है. वे सीरीज में दिखाए गए कुछ फैक्ट्स को लेकर नाराज हो गए.
आखिर क्यों उठी सीरीज को बॉयकॉट करने की मांग
दरअसल सीरीज में आतंकवादियों के नाम से छेड़छाड़ की गई है. नेटिजन्स नाराज हैं क्योंकि उनके नाम कथित तौर पर इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सईद, सनी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे. वहीं सीरीज में आतंकवादियों के नाम भोला, शंकर, डॉक्टर, बर्गर और चीफ रखे गए हैं. सीरीज में ऐसा दिखाया गया है कि आतंकवादियों के ये कोडनेम थे. इसी बात को लेकर कई दर्शक नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर इसे एक्सेप्टेबल नहीं बताया. कुछ लोगों ने गुगल पर आतंकवादियों के नाम का स्क्रीनशॉट लेकर इसे शेयर करते हुए लिखा- ये बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है आप आतंकवादियों के नाम बदलकर भारतीय नाम रख दें.