मुंबई: फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी को चेक बाउंस मामले में गुजरात के जामनगर कोर्ट ने 2 साल जेल की सजा सुना दी है साथ ही उन पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार ने जामनगर के एक बिजनेसमैन अशोकलाल से 1 करोड़ रूपये उधार लिए थे. जिसे समय से ना चुका पाने के बाद अशोकलाल ने संतोषी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
अशोकलाल से राजकुमार ने लिए थे 1 करोड़ उधार
दरअसल यह मामला 2015 का है जब राजकुमार संतोषी और अशोकलाल क्लोज फ्रेंड हुआ करते थे. तब अशोकलाल से फिल्ममेकर ने 1 करोड़ रुपये उधार लिए और कई दिनों बाद भी पैसे वापस नहीं लौटाए. जिसके बाद परेशान होकर अशोकलाल ने कोर्ट में अर्जी लगाई. राजकुमार संतोषी 2019 में कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश हुए और अशोकलाल को 10 लाख के रुपये 10 चेक दिए लेकिन वे सभी बाउंस हो गए.