डोईवाला: अक्षय तृतीया और चारधाम यात्रा की शुरुआत के अवसर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी देवभूमि उत्तराखंड पहुंचीं और बाबा केदार के दर्शन किए. शिल्पा शेट्टी के साथ उनकी बहन शमिता शेट्टी, मां और परिवार के अन्य लोगों ने भी केदारनाथ के दर्शन किए. रुद्राक्ष एविएशन ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि, आज ही भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुले हैं.
शुक्रवार सुबह ही शिल्पा शेट्टी फ्लाइट से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची थीं. उसके बाद जौलीग्रांट हेलीपैड से रुद्राक्ष एविएशन के एमआई 17 विमान से 20 यात्री केदारनाथ धाम दर्शन के लिए रवाना हुए, जिसमें शिल्पा शेट्टी, उनकी बहन शमिता शेट्टी और परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे.
रुद्राक्ष एविएशन के प्रबंधक पीके छाबरी ने बताया कि आज दस मई को रुद्राक्ष एविएशन की पहली उड़ान में 20 यात्री केदारनाथ दर्शन के लिए रवाना हुए. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, उनकी बहन शमिता शेट्टी, उनकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों ने केदारनाथ दर्शन किए.