उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / entertainment

केदारनाथ के कपाट खुलते ही दर्शन को पहुंचीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, परिवार संग किए बाबा के दर्शन - Shilpa Shetty in Kedarnath Dham - SHILPA SHETTY IN KEDARNATH DHAM

Bollywood Actress Shilpa Shetty Kedarnath Visit: गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही आज 10 मई से उत्तराखंड चारधाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गई है. कपाट खुलने के पहले दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी अपने परिवार संग केदारनाथ धाम पहुंची और बाबा केदार के दर्शन किए.

bollywood actress shilpa shetty kedarnath visit
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (सौजन्य- रुद्राक्ष एविएशन)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 10, 2024, 3:48 PM IST

Updated : May 10, 2024, 4:46 PM IST

डोईवाला: अक्षय तृतीया और चारधाम यात्रा की शुरुआत के अवसर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी देवभूमि उत्तराखंड पहुंचीं और बाबा केदार के दर्शन किए. शिल्पा शेट्टी के साथ उनकी बहन शमिता शेट्टी, मां और परिवार के अन्य लोगों ने भी केदारनाथ के दर्शन किए. रुद्राक्ष एविएशन ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि, आज ही भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुले हैं.

शुक्रवार सुबह ही शिल्पा शेट्टी फ्लाइट से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची थीं. उसके बाद जौलीग्रांट हेलीपैड से रुद्राक्ष एविएशन के एमआई 17 विमान से 20 यात्री केदारनाथ धाम दर्शन के लिए रवाना हुए, जिसमें शिल्पा शेट्टी, उनकी बहन शमिता शेट्टी और परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे.

अपने परिवार के साथ केदारनाथ यात्रा पर शिल्पा शेट्टी. (सौजन्य- रुद्राक्ष एविएशन)

रुद्राक्ष एविएशन के प्रबंधक पीके छाबरी ने बताया कि आज दस मई को रुद्राक्ष एविएशन की पहली उड़ान में 20 यात्री केदारनाथ दर्शन के लिए रवाना हुए. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, उनकी बहन शमिता शेट्टी, उनकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों ने केदारनाथ दर्शन किए.

प्रबंधक पीके छाबरी ने बताया कि, रुद्राक्ष एविएशन यात्रियों की सहूलियत के लिए दो धामों के दर्शन करवा रही है, जिसमें बदरीनाथ और केदारनाथ धाम शामिल हैं. बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद यात्री उसी दिन दोनों धामों के दर्शन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि दो धामों का किराया 1 लाख 11 हजार रुपये है. यात्री रुद्राक्ष एविएशन की वेबसाइट और मोबाइल नंबर से ऑफलाइन भी सीट बुक कर सकते हैं.

डोईवाला में फैंस के साथ फोटो क्लिक करवातीं शिल्पा शेट्टी. (सौजन्य- रुद्राक्ष एविएशन)

बता दें कि, 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. आज गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के साथ ही तुंगनाथ मंदिर के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोले गए हैं.

पढ़ें--

Last Updated : May 10, 2024, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details