मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में मंगलुरु मंदिर में पूजा की और चांदी का कलश चढ़ाया. एक्ट्रेस ने शनिवार को अपने परिवार के साथ शहर के बाहरी इलाके में प्रसिद्ध शिबरुर श्री कोडमनित्ताया मंदिर में ब्रह्मकुंभाभिषेक और नागमंडल कार्यक्रम में भाग लिया. ब्रह्मकुंभाभिषेक और नागमंडल कार्यक्रम फिलहाल शिबरूर श्री कोडमनित्थया मंदिर में चल रहा है, जिसे 'तिबार' के नाम से जाना जाता है, जो अपने तीर्थ और मिट्टी के लिए प्रसिद्ध है. खास बात यह है कि शिल्पा इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुई और यहां चांदी का कलश चढ़ाया.
चढ़ाया चांदी का कलश
अपने बिजी के शेड्यूल के बावजूद शिल्पा ने अपने गृहनगर, दक्षिण कन्नड़ के देवी-देवताओं के प्रति अपनी भक्ति और प्रेम बनाए रखा है. हमेशा की तरह शिल्पा शेट्टी मंगलुरु पहुंचीं और कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. अब उन्होंने शिबरूर मंदिर में जाकर ब्रह्मकुंभाभिषेक के मौके पर चांदी का कलश चढ़ाया है. नागमंडला कार्यक्रम के बारे में मुंबई में बैठक के दौरान कोदामनित्टया मंदिर के ट्रस्टियों ने शिल्पा शेट्टी से कॉन्टेक्ट किया. इस समय उन्होंने ब्रह्मकुंभाभिषेक के लिए आवश्यक चांदी का कलश देने की इच्छा व्यक्त की जिसके बाद उन्होंने चांदी का कलश चढ़ाया है.
हाल ही में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई करते हुए शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की लगभग 98 करोड़ की संपत्ति जब्त की. ईडी ने इस मामले की जानकारी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की.