मुंबई :बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी एक्शन पैक्ड फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से चर्चा में हैं. यह फिल्म आगामी अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इससे पहले अक्षय-टाइगर अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. बीती 26 जनवरी को अक्षय और टाइगर की एक्शन जोड़ी लखनऊ में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थी. लखनऊ के घंटाघर मैदान में अक्षय और टाइगर को देखने के लिए हजारों फैंस की भीड़ जुटी थी, जहां स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस का लाठियां तक चलानी पड़ी थी. अब अक्षय कुमार ने यहां से एक वीडियो शेयर कर लखनऊ का शुक्रिया अदा किया है.
अक्षय-टाइगर ने विश की ईद
अक्षय कुमार ने इस इवेंट का वीडियो शेयर कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, एक धमाकेदार दिन के लिए टीम बडे़ मियां छोटे मियां की तरफ से लखनऊ शहर को बहुत बड़ा शुक्रिया. इस पोस्ट के साथ अक्षय कुमार ने इस इवेंट से अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें लखनऊ के घंटाघर और उसके आसपास का शानदार नजारा दिख रहा है. साथ ही अक्षय और टाइगर की स्टंटबाजी के भी कुछ सीन इस वीडियो में नजर आ रहे हैं.