मुंबई:किशोर कुमार अपनी शानदार गायकी के लिए तो फेमस हैं ही लेकिन वे एक ऐसे शख्स थे जो अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते थे. इस कलाकार को ताउम्र किसी से डर नहीं लगा. यहां तक की देश की पीएम इंदिरा गांधी तक को उन्होंने नाराज कर दिया था. वे उसूलों के काफी पक्के थे और अपनी बात बेबाकी से कहते थे. आज 4 अगस्त को उनकी 95वीं बर्थ एनिवर्सरी है इस मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से.
लता मंगेशकर से डरते थे किशोर कुमार
किशोर कुमार ने खुद कहा था कि वो लता मंगेशकर की एक आदत से काफी डरा हुआ महसूस करते हैं और ये आदत थी स्वर कोकिला का अनुशासन. एक किस्सा खुद किशोर कुमार ने शेयर किया था. उन्होंने कहा, मुझे आश्चर्य हुआ जब लता ने लंदन में मेरे साथ स्टेज शो करने के लिए हामी भरी, मैं एक्साइटेड था लेकिन मुझे एक बात की चिंता थी उनका अनुशासन. वह बिना रिहर्सल के कभी स्टेज पर नहीं जाती थी और मैं चीजों को काफी नॉर्मल लेता हूं. मंच पर हमें पांच डुएट करना था, समस्या तब खड़ी हुई जब स्टेज पर जाने का समय आया और हम तय नहीं कर पा रहे थे कि पहले कौन जाएगा?